ETV Bharat / state

50 लाख की हेरोइन के साथ नाइजीरियन समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 4, 2020, 7:59 PM IST

hisar police arrest heroin smuggler
hisar police arrest heroin smuggler

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन नशा तस्करों से पुलिस ने 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है.

हिसार: पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिसार से 510 ग्राम हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अंतराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है.

पुलिस की गिरफ्त में नशा तस्कर

पकडे गए आरोपियो में प्रवीन, अविनाश और नाइजिरिया निवासी उजोचुकूव युजार है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत पेश किया और अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है. इनमें एक आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है. पुलिस ने नाइजीरिया एंबेसी को रिपोर्ट भेजी है और तस्कर पर फोरनर एक्ट की धारा जोड़ी है.

50 लाख की हेरोइन के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

पुलिस ने की 20 ठिकानों पर छापेमारी

सैक्टर 9-11 थाना के पुलिस प्रभारी सदानंद ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के आधार पर दिल्ली में छापेमारी की. दिल्ली से ही नशे का कारोबार अन्य राज्यों में चलता है, पुलिस ने पुछताछ के आधार पर लगभग 20 ठिकानों पर छापे मारे और पुलिस इस मामलें की गहनता से छानबीन कर रही है. और पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए छापे मारी कर रही है.

तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

हिसार में एक युवक को हेरोइन के साथ गिफ्तार किया था और बाद में पूछताछ के आधार पर दो लोगों को और गिरफ्तार किया गया. उनसे लगभग 510 ग्राम हिरोइन बरामद की है. पकडे गए आरोपियो में दो भारतीय और एक नाइजीरिया का निवासी है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. इस मामले में अभी किसी बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- कहानी जोरा सिंह कीः 15 साल किया नशा, अब संवार चुके हैं 40 नौजवानों की जिंदगी

पुलिस ने जारी किए टोल फ्री नंबर

इसके साथ ही किसी प्रकार का नशा रोकने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से टोल फ्री नंबर180018 01314 भी जारी किया गया है. अतिरिक्त सूचना मोबाइल नंबर 70870 89947 और लैंड लाइन नंबर 01733 253 023 पर भी दे सकते हैं. इस पर सूचना देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी. साथ ही सटीक जानकारी देने वाले को पुलिस को ओर से सम्मानित किया जाएगा.

Intro:हिसार में 510 ग्राम हिराइन तस्करी का मामला सामने आया है अंतराष्ट्रीय बाजार में हीरोइन की कीमत 50 लाख रुपये आकी गई हैBody:हिसार में 510 ग्राम हिराइन तस्करी का मामला सामने आया है हिसार पुलिस को तस्करी के मामले में बडी सफलता हासिल की है। अंतराष्ट्रीय बाजार में हीरोइन की कीमत 50 लाख रुपये आकी गई है। अर्बन एस्टेट पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनसे 510 ग्राम हिरोइन बरामद की है। पकडे गए आरोपियो में प्रवीन, अविनाश व नाइजिरिया निवासी उजोचुकूव युजार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत पेश किया और अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है। इनमें एक आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है पुलिस ने नाइजीरिया एबेसी को रिपोर्ट भेजी है और तस्कर पर फोरनर एक्ट की धारा जोडी है। सैक्टर 9-11 थाना के पुलिस प्रभारी सदानंद ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के आधार पर दिल्ली में छापे मारे है दिल्ली से ही नशे का कारोबार अन्य राज्यों में चलता है पुलिस ने पुछताछ के आधार पर लगभग 20 ठिकानों पर छापे मारे है। और पुलिस इस मामलें की गहनता से छानबीन कर रही है।Conclusion:हिसार के सैक्टर 9-11 के अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि हिसार में एक युवक को हीरोइन सहित गिफ्तार किया था और बाद में पूछताछ के आधार पर दो लोगों को और गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि उनसे लगभग 510 ग्राम हिरोइन बरामद की है। पकडे गए आरोपियो में प्रवीन, अविनाश व नाइजिया निवासी उजोचुकूव युजार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत पेश किया था जहां से उन्हें अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है। इनमें एक आरोपी नाइजीरिया का रहने वाला है पुलिस ने नाइजीरिया एबेसी को रिपोर्ट भेजी तस्कर पर फोरनर एक्ट की धारा जोडी है। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर दिल्ली में छापे मारे है दिल्ली से ही नशे का कारोबार अन्य राज्यों में चलता है पुलिस ने पुछताछ के आधार पर लगभग 20 ठिकानों पर छापे मारे है। पुलिस इस मामले मे छानबीन में जुटी है।
बाइट-सदानंद अर्बन एस्टेट सैक्टर 9-11 थाना प्रभारी हिसार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.