ETV Bharat / state

हिसार में 24 घंटे बिजली का दावा झूठा, पावर कट से परेशान लोग

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:10 PM IST

hisar-people-facing-problem-due-to-power-cut
हिसार में 24 घंटे बिजली का दावा झूठा

सरकार का दावा है कि शहरों में 24 घंटे बिजली सप्लाई की जाती है, लेकिन लोगों की शिकायत है कि मेंटेनेंस के नाम पर सप्लाई बंद कर दी जाती है. कभी-कभी ऐसा हफ्ते में दो बार भी होता है.

हिसार: आज के समय में आधुनिकता बढ़ने के साथ मशीनों और डिजिटल उपकरणों पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. इस निर्भरता के लिए पहली जरूरत बिजली की होती है. लॉकडाउन के बाद बिजली की खपत भी बढ़ गई है. बहुत से लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इसके अलावा डिजिटलाइजेसन से मशीनी काम भी बहुत ज्यादा बढ़ गया. इन सब के बीच होने वाले पावर कट दुकानदारों और छोटे उद्यमियों के लिए मुसीबत बन गए हैं. दुकानदारों की मानें तो सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात तो करती है. लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर सप्ताह में दो बार पावर कट होते हैं.

मेंटेनेंस के नाम पर 5-6 घंटे कट हो जाती है लाइट

किराना होलसेल व्यापारी सुरेन्द्र का कहना है कि वैसे तो लाइट पर कोई कट नहीं है, लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर सप्लाई बंद कर दी जाती है. जिसके लिए सप्ताह में एक बार तो पक्का कट लगता है. कई बार मैसेज करके एक-दो घंटे कट लगने की जानकारी दी जाती है, लेकिन 6 घंटे तक लाइट नहीं आती.

हिसार में 24 घंटे बिजली का दावा झूठा, देखिए रिपोर्ट

ये पढ़ें- गली में फैली गंदगी से परेशान लड़की ने CM से ट्वीट कर पूछा, कैसे होगी मेरी शादी?

सिर्फ रिपेयरिंग में दिक्कतें सामने आती हैं- एक्सईएन

इन सबके बीच बिजली विभाग का दावा अलग है. बिजली विभाग के एक्सईएन जीतराम ने कहना है कि जो लाइने पुरानी हैं उनको बदलने के लिए या फिर रिपेयरिंग के लिए सप्लाई बाधित होती है. जिसके लिए उपभोक्ताओं को पहले सूचित किया जाता है. पीक सीजन में ऐसी दिक्कतें नहीं आती. उसके लिए पहले से हम तैयारी करते हैं. अब जहां अधिक लोड है वहां अलग अलग फीडर बनाए जा रहे हैं.

ये पढ़ें- पानीपत में मौसम ने फिर ली करवट, 16 फरवरी तक कड़ाके की ठंड के आसार

शहरी क्षेत्रों में भी दिन में 5-6 घंटे बिजली कट

वैसे तो जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रो में 16 घंटे बिजली सप्लाई का दावा किया जाता है, लेकिन हिसार की बात करें तो सुबह 12 से 2 बजे तक अक्सर बिजली नहीं रहती. उसके बाद शाम 5 से सुबह 7 बजे तक सप्लाई रहती है, लेकिन सुबह 7 से 12 बजके तक फिर बिजली गुल हो जाती है.

ये भी पढ़ें- अगर आप ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं तो जरूरी है ये गाइडलाइन, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.