ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: 17 दिसंबर के बाद कोहरा दे सकता है दस्तक, दक्षिण में छाए रहेंगे बादल

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Dec 15, 2021, 12:31 PM IST

haryana weather update
haryana weather update

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी है. लिहाजा हरियाणा में ठंड का कहर (temperature in haryana) शुरू हो गया है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरा पड़ सकता है.

हिसार: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई देने लगा है. लिहाजा हरियाणा में ठंड का कहर (cold weather in haryana) शुरू हो गया है. मंगलवार को हिसार का न्यूनतम तापमान (weather in hisar) 4.5 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री कम रहा. बता दें कि 13 दिसंबर का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा है. हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार बर्फीली हवाओं के कारण रात का पारा लगातार गिरता जा रहा है.

पहाड़ी क्षेत्रों खासकर शिमला, कांगड़ा जैसे ठंडे इलाकों से आने वाली हवाओं के चलते हरियाणा में पारा गिर रहा है. सोमवार को हिसार का मौसम सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. हिसार का तापमान दिन में भी कम ही रहा. मंगलवार रात को हिसार का तापमान 4.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद प्रदेश में नारनौल दूसरा सबसे ठंडा रहा. मंगलवार को नारनौल का तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में हरियाणा का तापमान (haryana weather update) और कम हो सकता है. इस बार नवंबर से ही उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों पर हिमपात जारी है. सीजन की पहली शीत लहर और पाला जमने की स्थिति बनती जा रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते रोजाना तापमान में गिरावट हो रही है, जिसकी वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है. राहत की बात ये है कि अभी तक लोगों को कोहरे का सामना नहीं करना पड़ा है. अभी तक कोहरा सामान्य से कम है.

जिला

दिन का तापमान

(डिग्री सेल्सियस में)

रात का तापमान

(डिग्री सेल्सियस में)

अंबाला217.1
भिवानी20.77.8
हिसार214.5
गुरुग्राम21.88
रोहतक21.17.6
सिरसा21.66.6
करनाल21.36.6
नारनौल23.25.8

ये भी पढ़ें- petrol diesel price in Haryana: पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, जानें कितना हुआ बदलाव

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 20 दिसम्बर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है. राज्य के पाश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, दादरी, भिवानी, रेवाड़ी और मेवात में 16 दिसंबर को आंशिक बादल छा सकते हैं. उतरी हरियाणा में बादलवाई संभावित है. हरियाणा में 17 दिसंबर से 20 दिसंबर के दौरान राज्य में मौसम खुश्क रह सकता है. इसके साथ उत्तर पाश्चिमी हवाएं चलने से दिन व रात्रि तापमान में हल्की गिरावट तथा कहीं-कहीं अलसुबह हल्की धुंध रहने की भी संभावना है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Dec 15, 2021, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.