ETV Bharat / state

राज्य मंत्री अनूप धानक को काले झंडे दिखा रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई धक्का मुक्की

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 5:40 PM IST

farmer protest minister Anup Dhanak
farmer protest minister Anup Dhanak

हरियाणा में किसानों के द्वारा लगातार बीजेपी-जेजेपी नेताओं का विरोध किया जा रहा है. किसानों के इसी विरोध का सामना इस बार हरियाणा के राज्य मंत्री अनूप धानक (Anup Dhanak) को करना पड़ा है.

हिसार: हिसार में बुधवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आजाद नगर राशन डिपो पर अन्नपूर्णा उत्सव (annapurna utsav) मनाया गया. वहीं इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्य मंत्री अनूप धानक (Anup Dhanak) को किसानों का भारी विरोध झेलना पड़ा. सुरक्षा व्यवस्था के चलते भारी संख्या में पुलिस बल ब पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए थे, लेकिन फिर भी किसान कार्यक्रम स्थल के पास सड़क पर पहुंचे और काले झंडे दिखाए. इस दौरान पुलिस ने झंडे दिखा रहे किसानों को पीछे हटाने की कोशिश की तो दोनों के बीच धक्कामुकी शुरू हो गई.

खींचतान बढ़ती देख अन्य किसान नेता व पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव करते हुए मामला शांत करवाया. राज्य मंत्री का विरोध करने पहुंचे किसान नेता राजीव ने कहा कि पुलिस किसानों के साथ गुंडागर्दी कर रही है. पुलिस का काम है सबको समानता का अधिकार देना, लेकिन पुलिस बीजेपी की पिट्ठू बनी हुई है. इसलिए हम पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं. साथ ही जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं होंगे विरोध ऐसे ही जारी रहेगा.

राज्य मंत्री अनूप धानक को काले झंडे दिखा रहे किसानों और पुलिस के बीच हुई धक्का मुक्की

ये भी पढ़ें- हरियाणा से युवा किसानों का जत्था डाक कांवड़ लेकर दिल्ली बॉर्डर के लिए हुआ रवाना

बता दें कि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 18 व 19 अगस्त को प्रत्येक राशन डिपो पर अन्नपूर्णा उत्सव मनाया जा रहा है. प्रत्येक राशन डिपो पर कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के फोटो छपे हुए कपड़े के बैग में परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से पांच किलोग्राम गेहूं मुफ्त में वितरित किए जा रहे हैं. दोनों दिन इस उत्सव में डिपो स्तर पर गांव व शहर के गणमान्य व्यक्ति व जन प्रतिनिधि मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे.

सभी डिपो पर सुबह 10 बजे से राशन वितरण कार्य आरंभ होगा और यह पूरा दिन चलेगा. वहीं हिसार शहर में राशन डिपो पर साथ-साथ वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए गए है ताकि राशन लेने आये लोग साथ में कोरोना से भी बचाव के लिए टीका लगवा सकें.

ये भी पढ़ें- किसान चुनावी राजनीति में क्यों नहीं पड़ना चाहते है? ये है बड़ी वजह

Last Updated :Aug 18, 2021, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.