ETV Bharat / state

हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एशियन चैंपिशनशिप में जीता कांस्य पदक, किसानों को किया समर्पित

author img

By

Published : May 30, 2021, 11:41 AM IST

हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा (Boxer Saweety Boora) ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप दुबई में (Asian Boxing Championship Dubai) में कांस्य पदक जीता है.

Boxer Saweety Boora
Boxer Saweety Boora

हिसार: हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा (Boxer Saweety Boora) ने एक बार फिर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. स्वीटी बूरा ने दुबई में चल रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship Dubai) में 81 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है. स्वीटी बूरा ने ये पदक किसान आंदोलन दौरान मारे किसानों को समर्पित किया है.

Boxer Saweety Boora
बॉक्सर स्वीटी बूरा

स्वीटी बूरा हिसार के एक किसान परिवार से संबंध रखती हैं. वो घिराय गांव की रहने वाली हैं. पिता महेंद्र सिंह खेती करते हैं. माता सुदेश देवी ग्रहणी हैं. स्वीटी ने नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर कई पदक देश के लिए जीते हैं. स्वीटी बूरा इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप रसिया 2018 में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Asian Boxing Championship Dubai: हरियाणा की बॉक्सर पूजा बोहरा 30 मई को उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी से फाइनल में भिडेंगी

मेडल जीतने के बाद स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर कहा कि 'मैंने अभी दुबई में 21 मई से 1 जून तक हो रही एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है, मैं अपना मेडल हमारे शहीद हुए किसानों को समर्पित करती हूं और मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से अपील करती हूं कि वो किसानों की अपील सुनें और इस महामारी में भी इतने समय से बैठे किसानों के बारे में सोचें'

Boxer Saweety Boora
बॉक्सर स्वीटी बूरा का ट्वीट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.