ETV Bharat / state

डोली रुकवाकर दुल्हन के अपहरण की कोशिश, आरोपी बोला- तेरी डोली तो सिर्फ मेरे ही घर जाएगी

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 6:21 AM IST

Updated : Mar 28, 2022, 11:48 AM IST

Hisar crime news हिसार में साउथ बाईपास पर दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने दुल्हन की डोली को रोककर उसे किडनैप करने की कोशिश की. इसके बाद दूल्हे व अन्य को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई.

Attempt To Kidnap Bride In Hisar
बदमाशों ने दुल्हन की डोली को रोक कर उसे किडनैप करने की कोशिश की

हिसार: हरियाणा के हिसार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. डोली रुकवा एक दुल्हन के अपहरण की कोशिश (Attempt To Kidnap Bride In Hisar) करने की घटना हुई है. घटना हिसार के साउथ बाइपास पर हुई. जहां बारात की गाड़ी को जबरन रुकवा कर धमकी देते हुए आरोपी बोला- तेरी डोली तो सिर्फ मेरे ही घर जाएगी. यही नहीं आरोप है कि आरोपी ने दूल्हे और अन्य लोगों को भी हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इसी दौरान भीड़ इक्कठा होने पर आरोपी फरार हो गए. दुल्हन के भाई ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस को दी शिकायत में दुल्हन के भाई ने कहा है कि बीते 24 मार्च को रोहतक जिले से उसके बहन की बरात आई थी. सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे बहन की डोली जैसे ही घर से निकली इसके बाद उनकी गाड़ी साउथ बाईपास पहुंची तो सामने से दो गाड़ियां आकर रूक गई. इसके बाद उसके बहन की गाड़ी को रुकवा लिया गया. गाड़ी से अनिल नाम का युवक उतरा और मेरी बहन को जबरन गाड़ी से निकाल कर उसको अपने साथ ले जाने लगा.

उन्होंने हथियार के बल पर बहन को किडनैप करने की कोशिश की. जब मेरे जीजा और मेरे भाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी देने लगे. आरोपी अनिल ने कहा कि तेरी डोली सिर्फ मेरे घर जाएगी. इसी दौरान लोग एकजुट हुए तो आरोपी धमकी देकर फरार हो गए. बाद में बहन अपने ससुराल गई.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की लुटेरी दुल्हन: 3 राज्यों में सात दूल्हों को शादी करके लूटा, आधार कार्ड पर बदल देती है पति का नाम और पता

मामले की जांच कर रहे एचसी अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अनिल, मदन और अन्य के खिलाफ रास्ता रोककर किडनैपिंग की कोशिश और जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.पुलिस ने कैमरी गांव के रहने वाले अनिल, मदन समेत सात अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Mar 28, 2022, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.