ETV Bharat / state

केजरीवाल बोले, दिल्ली के स्कूल ठीक कर दिये, हरियाणा का भी करा लो, आपका ही छोरा हूं

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:41 PM IST

arvind kejriwal hisar visit
अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की जनता से मांगा सरकार बनाने को मौका

हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी ने चुनावों को लेकर ताल ठोंक दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों से अपील कर (Arvind Kejriwal appeal to people of haryana) सरकार बनाने का मौका मांगा है.

हिसार: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में तिंरगा यात्रा (Aam adami party tiranga yatra in adampur) के साथ मेक इंडिया नंम्बर 1 अभियान की शुरुआत की है. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ हरियाणा पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में जनसभा (Arvind Kejriwal public meeting in Adampur) को संबोधित करते हुए हरियाणा में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने अपने सम्बोधन में कहा कि आदमपुर से मेरा गहरा नाता है. मेरी चाची और भाभी आदमपुर से हैं. उन्होंने कहा कि मैने जिंदगी में सोचा नहीं था कि राजनीति में जाऊंगा. मैं हरियाणा का हूं और हरियाणा का सिर कभी झुकने नहीं दिया है. आज हमने दिल्ली के अंदर सरकारी अस्पताल इतने अच्छे कर दिए हैं कि चाहे इलाज में 10 रुपये खर्च हो या 10 लाख सबका इलाज फ्री होता है. दिल्ली में अब तक हमने 12 लाख बच्चों को रोजगार दिलवाया है.

अरविंद केजरीवाल का हिसार दौर

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है. अगर कोई रिश्वत मांगे तो वीडियो बनाओ 24 घंटे में अधिकारी सस्पेंड हो जाता है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब भ्रष्टाचार खत्म (Arvind kejriwal on corruption) करने की हरियाणा की बारी है. हमने सुना है कि हरियाणा सरकार सरकारी स्कूल बंद कर रही है. स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं हरियाणा के स्कूलों का बेड़ा गर्क कर दिया गया है. हमें स्कूल बंद नहीं करने हैं बल्कि शानदार बनाएंगे.

उन्होंन कहा कि मैं हरियाणा के सारे सरकारी स्कूल ठीक कर दूंगा. मैने दिल्ली में भी स्कूलों को ठीक किया है. केजरीवाल ने अपील करते हुये कहा कि मैं आपका छोरा हूँ दो साल बाद हरियाणा का चुनाव है इसलिये मुझे एक मौका दें. उपचुनाव में आदमपुर सीट जितवा दो वादा करता हूं 2024 में हरियाणा में सरकार बना दूंगा. केजरीवाल ने केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि पिछले सालों में इतने टैक्स लगा दिए हैं जिससे हर चीज महंगी हो गई है.

अब बच्चा पैदा होते ही उसका भी टैक्स लगता है. एक रोटी व दही पर भी 1 रुपया टैक्स लगता है. खाने पाने की हर चीज पर टैक्स लगा दिया. थोड़े दिन में सांस लेने पर भी टैक्स लगेगा. ये सरकार किसानों के स्टूडेंट्स के कर्जे माफ नहीं करती बस अपने खरबपति दोस्तों के माफ करती है. इन्होंने अभी दिल्ली में हमारी सरकार गिराने की कोशिश की और एक- एक एमएलए को 20 करोड़ का ऑफर दिया. ये 40 एमएलए खरीदने के लिए 800 करोड़ कहाँ से लाये ये आपके टैक्स का पैसा है.

केजरीवाल ने मेक इंडिया नंम्बर वन अभियान को लेकर कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए इन सालों में बहुत देश हमसे आगे निकल गए. जिस दिन देश के 130 करोड़ लोग इक्कठा हो गए तो भारत दुनिया में नंम्बर 1 देश बनाएंगे. मेक इंडिया नंम्बर से जुड़ने के लिए नंम्बर जारी किया है जिससे लोग जुड़ सकते हैं


इसे भी पढ़ें-आदमपुर में बोले केजरीवाल, हरियाणा वालों एक बार जामन तो दो, पूरे प्रदेश में ईमानदारी का दही जमा देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.