ETV Bharat / state

हिसार में 8 खापों ने की मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मीटिंग, बर्खास्तगी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 9:46 PM IST

meeting against minister Sandeep Singh in Hisar
जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामले में मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मीटिंग

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच के साथ लगे छेड़छाड़ के आरोप प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़ित महिला कोच के समर्थन में खाप पंचायतें भी सामने आने लगी हैं. वहीं, अब हिसार में 8 खापों ने की मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मीटिंग कर बर्खास्त करने के लिए सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. (Haryana Women Coach Molestation Case) (khap panchayat against sandeep singh in haryana)

काजला खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमल काजल.

हिसार: जूनियर कोच से छेड़छाड़ के मामले में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह की मश्किलें बढञती ही जा रही है. दरअसल हिसार में शुक्रवार को 8 खापों के जनप्रतिनिधियों ने खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मीटिंग की. खापों ने सरकार को चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर खेल मंत्री का त्यागपत्र या बर्खास्त किया जाए नहीं तो एक बड़ा जनआंदोलन खापों के द्वारा किया जाएगा. खापों ने पुलिस को जांच करने में असक्षम बताया. मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाने की मांग की है.

'खापें खड़ी हुईं तो पैदा हो जाएगी सरकार के लिए मुश्किलें': काजला खाप के आह्वान पर हिसार की जाट धर्मशाला में संदीप सिंह के खिलाफ मीटिंग बुलाई गई, जिसमें 8 खापों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. खापों ने छेड़छाड़ मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराने की मांग की है. खापों ने कहा कि सरकार हमें आंदोलन करने पर मजबूर न करें अगर खापे खड़ी हो गई तो सरकार के लिए मुश्किल ज्यादा खड़ी हो जाएगी

काजला खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमल काजल ने बताया कि अब तक मुख्यमंत्री को खेल मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त कर देना चाहिए था, लेकिन वह उनका पक्ष ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इसकी जांच कराने के लिए एसआईटी गठित की है जो किसी भी तरीके से सही नहीं है. मुख्यमंत्री को मामले की जांच हाईकोर्ट के सेटिंग जैसे कराने पर आपत्ति क्यों है?

'धनखड़ खाप का फैसला सर्वोपरि होगा': आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच भी धनखड़ खाप से आती है, इसीलिए मीटिंग में फैसला लिया गया कि धनखड़ खाप का फैसला ही सर्वोपरि होगा. अन्य खातों के जनप्रतिनिधियों ने भी धनखड़ खाप का निर्णय मानते हुए आगे की रणनीति के अनुसार चलने का फैसला लिया है.

चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह पर दर्ज की FIR: जूनियर महिला कोच के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाए गए छेड़छाड़ आरोप मामले में चंडीगढ़ पुलिस खेल मंत्री संदीप सिंह पर एफआईआरदर्ज कर चुकी है. मंत्री संदीप सिंह और जूनियर महिला कोच दोनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जूनियर महिला कोच के साथ सर्व खापे संदीप सिंह की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. (women coach molestation case)

ये भी पढ़ें: महिला कोच से छेड़छाड़ मामला: खापों के अल्टीमेटम से मुश्किल में सरकार, गरमाया सियासी माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.