ETV Bharat / state

कुत्ते को डंडा मारने से खफा हिस्ट्री शीटर बदमाश ने युवक को पीटकर मार डाला, पुलिस तलाश में जुटी

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:12 PM IST

गुरुग्राम में एक युवक की पीट पीटकर हत्या (Youth Beaten to Death in Gurugram) कर दी गई. मृतक के भाई के मुताबिक दोनों के बीच केवल कुत्ते को लेकर डेढ़ साल पहले लड़ाई हुई थी. हत्या का प्रमुख आरोपी हिस्ट्री शीटर बदमाश हैं.

गुरुग्राम में युवक की पीटकर हत्या
गुरुग्राम में युवक की पीटकर हत्या

गुरुग्राम: सोहना सदर पुलिस थाना एरिया के गांव दमदमा में हिस्ट्रीशीटर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर युवक को इतनी बेरहमी से पीटा (Youth Beaten to Death in Gurugram) कि उसकी जान चली गई. मृतक अर्जुन को आरोपी ने बहाने से अपने साथ बुलाया था. मृतक के भाई की मानें तो करीब डेढ़ साल पहले कुत्ते को डंडा मारने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इस मामले में उनका समझौता भी हो गया था, लेकिन आरोपी इस बात से रंजिश रखे हुए था.

मृतक के भाई के मुताबिक इसी रंजिश में मौका पाकर साजिश के तहत अर्जुन को अपने पास बुलाकर उसके साथ जमकर मारपीट की. सूचना पाकर मृतक का भाई वहां पर पहुंचा तो चारो आरोपी अर्जुन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद परिजन अर्जुन को गंभीर अवस्था मे सोहना के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे. पीड़ित की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद गुड़गांव के लिए रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

इस मामले में सोहना सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक युवक के बड़े भाई भीम के बयान पर चार नामजद आरोपियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सोहना नागरिक अस्पताल में कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

बता दें कि युवक की हत्या में शामिल एक आरोपी संदीप उर्फ सुरजन हिस्ट्री शीटर अपराधी है. जिसके उपर करीब डेढ़ दर्जन संगीन धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज हैं. हालांकि पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Gurugram Crime News: थाने से 500 मीटर दूरी पर पत्थर से कुचलकर मजदूर की निर्मम हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.