ETV Bharat / state

गुरुग्राम नगर निगम में कथित भ्रष्टाचार का मामला: भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा- राव इंद्रजीत

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 6:41 PM IST

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने ये भी जाना कि जो कुछ भी विकास कार्य किया गया है उसमें अधिकारियों को कितनी सफलता मिली और लोगों को कितनी सुविधा मिली. गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट की एक बड़ी समस्या है. उसमें अब जीएमडीए की तरफ से और बसों को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है.

Union Minister Rao Inderjit Singh
Union Minister Rao Inderjit Singh

गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और इस बात पर भी चर्चा की गई कि किस तरह से गुरुग्राम के विकास कार्यों को तेज किया जा सके. गुरुग्राम के पीडब्लूडी रेस्ट हाऊस में नगर निगम, जीएमडीए और जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंद्रजीत ने बैठक की और इस बैठक में अधिकारियों से चर्चा की गई कि गुरुग्राम में पानी निकासी, जाम, प्रदूषण और सौंदर्यकरण पर क्या काम किया है.

राव इंद्रजीत सिंह ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने ये भी जाना कि जो कुछ भी विकास कार्य किया गया है उसमें अधिकारियों को कितनी सफलता मिली और लोगों को कितनी सुविधा मिली. गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट की एक बड़ी समस्या है. उसमें अब जीएमडीए की तरफ से और बसों को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम को ट्रैफिक सिगनल फ्री करने के लिए कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है तो उनका चौड़ीकरण भी किया गया है. जिससे गुरुग्राम में जाम न लगे.

ये भी पढ़ें- अंबाला कैंट बस स्टैंड का परिवहन मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को चेतावनी देकर छोड़ा

करीब एक घंटे से ज्यादा चली इस बैठक के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम नगर निगम के कुछ पार्षदों के साथ भी बैठक की और उनसे इस बात की जानकारी ली कि लोगों की किया समस्या है, वार्डों में विकास कार्य हो रहे है या नहीं. इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने ये भी कहा कि नगर निगम में पिछले दिनों जो भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिले उसको देखते हुए भी अधिकारियों और पार्षदों से बात हुई है. राव इंद्रजीत ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Feb 13, 2020, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.