ETV Bharat / state

गुरुग्राम में रेप पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, मौसेरे भाई पर रेप का आरोप

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 11:00 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. खबर है कि युवक ने मौसेरी बहन से रेप (rape case in gurugram) किया था. रेप पड़िता ने बच्ची को जन्म दिया है.

rape case in gurugram
rape case in gurugram

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना आई सामने. दरअसल गुरुग्राम में युवक पर अपनी ही मौसेरी बहन के साथ दुष्कर्म का आरोप है. वहीं मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग ने गुरुग्राम के निजी अस्पताल में लड़की (victim gave birth to baby girl) को जन्म दिया. उसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर फरीदाबाद पुलिस को भेजी.

दरअसल गुरुग्राम के सदर थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग को डिलीवरी कराने के लिए भर्ती कराया गया है. 29 नवंबर को नाबालिग ने लड़की को जन्म दिया. इस पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो सामने आया कि नाबालिग झारखंड की रहने वाली है.

उसका मौसेरा भाई उसे करीब 1 साल पहले झारखंड से उसे लेकर फरीदाबाद आया था. यहां दोनों एक मकान पर रहते थे. जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. उसने बताया कि उसकी मां गुरुग्राम में रहती है इसलिए वह उसकी डिलीवरी कराने के लिए गुरुग्राम में मां के पास लेकर आ गया.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर का कॉलेज बना सुसाइड प्वाइंट, 2 महीने में 2 छात्राओं ने लगाई मौत की छलांग

वही गुरुग्राम पुलिस ने सदर थाने में पुलिस ने बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने की धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर दी है. केस फरीदाबाद पुलिस को भेज दिया है. मामले में फरीदाबाद की पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.