ETV Bharat / state

हरियाणा को आज 3 बड़ी सड़क परियोजनाओं की मिलेगी सौगात, 3500 करोड़ की लागत से बनकर हुए तैयार

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 7:14 AM IST

गुरुग्राम में सीएम मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को दो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह दोपहर बाद आरटीसी भोंडसी में आ‌र्म्स लाइसेंस बनवाने और रिन्यू कराने की ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ (Arms License in RTC Bhondsi) करेंगे. इसके अलावा वह शाम को 3449 करोड़ रुपये की तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Gurugram Sohna National Highway
हरियाणा को आज 3 बड़ी सड़क परियोजनाओं की मिलेगी सौगात, 3500 करोड़ की लागत से बनकर हुए तैयार

गुरूग्राम: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा को आज तीन नई सड़क पर परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे (New Highway Project In Haryana) हैं. आज जिन तीन नए हाईवे का उद्घाटन होना है उसमें गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे, रेवाड़ी- अटेली हाईवे के अलावा भिवानी बाईपास शामिल है. इन तीनों सड़क परियोजनाओ पर 3449 करोड़ रुपये की लागत आई है. नितिन गडकरी गुरूग्राम ताऊ देवी लाल स्टेडियम (Tau Devi Lal Stadium Gurugram) में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का लोकापर्ण करेंगे. इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे.

जिन तीन परियोजनाओं का लोकार्पण 19 जुलाई को होने जा रहा है. उनमें गुरूग्राम जिला के गुरूग्राम से सोहना तक बनाए गए लगभग 22 किलोमीटर लंबाई के 6 लेन के नेशनल हाइवे-248-ए शामिल (Gurugram Sohna National Highway) है. इस हाइवे को बनाने में दो हजार नौ करोड़ रुपये की लागत आई है. इसके अलावा एनएच-11 पर रेवाड़ी से अटेली मंडी तक फोर लेन हाइवे (highway from Rewari to Ateli Mandi on NH-11) के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण होगा. लगभग 30.39 किमी. लंबे इस रोड के निर्माण पर एक हजार एक सौ 93 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

New Highway Project In Haryana
हरियाणा को आज 3 बड़ी सड़क परियोजनाओं की मिलेगी सौगात, 3500 करोड़ की लागत से बनकर हुए तैयार

इसी प्रकार खेरड़ी मोड़ से भिवानी बाईपास होते हुए हालुवास गांव तक लगभग 25 किलोमीटर लंबे 4 लेन परियोजना ( एनएच-709) विस्तार और एनएच-148बी) का भी लोकार्पण किया जाएगा. इस हाइवे के निर्माण पर लगभग 247 करोड़ रुपये की लागत आई है. इन सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ होने से प्रदेश में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी.

सीएम करेंगे आ‌र्म्स लाइसेंस ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ- हरियाणा में आ‌र्म्स लाइसेंस ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ होने जा रहा है. सीएम मनोहर लाल खट्टर आज आरटीसी भोंडसी में आ‌र्म्स लाइसेंस बनवाने और रिन्यू कराने की आनलाइन सुविधा का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही वह वहां बनाई गई शूटिग रेंज का भी अवलोकन भी करेंगे. इस बात की जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई है. बताया जा रहा है कि इस सुविधा के आनलाइन शुरू होने से शस्त्र लाइसेंस नया बनवाने तथा उसे रिन्यू कराने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और वे घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.