ETV Bharat / state

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लोगों को न्यूड फोटो भेज करते थे ब्लैकमेल

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 6:27 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक फर्जी कॉल सेंटर (fake call centre in gurugram) का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने 9 महिलाओं सहित 38 लोगों को गिरफ्तार किया है.

fake call centre in gurugram
fake call centre in gurugram

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में शनिवार को एक फर्जी कॉल सेंटर (fake call centre in gurugram) का भंडाफोड़ हुआ है. गुरुग्राम पुलिस ने उद्योग विहार फेज 3 से एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 9 महिलाओं सहित 38 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अलग-अलग चाइनीज ऐप्स के लिए लोन वसूल करते थे और एक लिंक के माध्यम से लोगों के फोन हैक करते थे और फिर उन्हें उनकी निजी तस्वीरों और जानकारी के साथ ब्लैकमेल करते थे.

दरअसल गुरुग्राम के साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के उद्योग विहार में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है और उसमें लोगों को ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठते हैं. इसी सूचना के आधार पर गुरुग्राम के साइबर थाना पुलिस ने टीम बनाकर जब मौके पर रेड की तो पाया वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा लोगों को उनकी ही न्यूड फोटो भेज कर उनसे रुपए ऐंठे जा रहे थे. यही नहीं ये आरोपी पीड़ित के परिजनों को भी ऐसी ही न्यूड फोटो भेज धमकी दिया करते थे.

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लोगों को न्यूड फोटो भेज करते थे ब्लैकमेल

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो यह लोग लोन लेने वाले लोगों को फोन किया करते थे और उनसे लोन की रकम वापस मांगने के नाम पर रुपये ऐंठते थे. यही नहीं पीड़ित को और पीड़ित के परिजनों को न्यूड फोटो भेज कर उन्हें बदनाम करने का भय दिखाकर धमकी दिया करते थे. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक अभिनव और शांतनु कौशिक समेत 38 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- करनाल: ब्लैकमेल करने व झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में महिला गिरफ्तार

आरोपियों से 1 लाख 70 हजार नकदी, 27 लैपटॉप और 44 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. गुरुग्राम पुलिस अब तफ्तीश करने में जुटी है कि आखिरकार इन लोगों ने अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की है और इन लोगों को डाटा कहां से उपलब्ध होता था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 12, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.