ETV Bharat / state

गुरुग्राम में 18 गांवों की महापंचायत, माहिरा बिल्डर के खिलाफ खोला मार्चा

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 10:30 PM IST

गुरुग्राम में माहिरा बिल्डर (mahira builder in gurugram) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले बिल्डर के खिलाफ निवेशक प्रदर्शन कर रहे थे, अब किसान भी माहिरा बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं.

farmers mahapanchayat in gurugram
farmers mahapanchayat in gurugram

गुरुग्राम: रविवार को धनवापुर गांव गुरुग्राम में 18 गांवों की महापंचायत (farmers mahapanchayat in gurugram) हुई. महापंचायत में बिल्डर को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. किसानों का कहना है कि अगर अब भी न्याय नहीं मिला तो एक बड़ा आंदोलन होगा. इस मामले में 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा. जो मुख्यमंत्री से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों से मिलकर किसानों के हक की आवाज को बुलंद करेगी.

साथ ही आने वाले दिनों में 360 गांव की एक महापंचायत होगी. जिसमें बिल्डर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी जाएगी. ये वो किसान हैं जिन्होंने माहिरा बिल्डर को अपनी जमीन दी थी. बिल्डर ने दावा किया था कि इन फ्लैटों में 35% हिस्सा उन किसानों को मिलेगा. जिन्होंने अपनी जमीन बिल्डर को दी. बिल्डर ने निवेशकों से रकम तो ले ली, लेकिन वहां एक दीवार तक खड़ी नहीं की गई.

जिसको लेकर गुरुग्राम के धनवापुर गांव में 18 गांवों की महापंचायत हुई. किसानों का कहना है कि माहिरा होम्स सोसाइटी बनाने के लिए बिल्डर ने उनकी जमीन ली थी. सोसाइटी में 1400 से अधिक फ्लैट बनाए जाने थे. इनमें से 35 प्रतिशत हिस्सा किसानों को दिया जाना था. जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन दी है. किसानों का कहना है कि सेक्टर-103, सेक्टर-104 समेत अन्य स्थानों पर प्रोजेक्ट विकसित करने के लिए बिल्डर ने निवेशकों से करोड़ों रुपये तो ले लिए, लेकिन ये रुपये वो खुद डकार गया.

ये भी पढ़ें- राम रहीम की पैरोल: हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे अंशुल छत्रपति, सरकार के चीफ सेक्रेटरी को लीगल नोटिस

बता दें कि इस महापंचायत में किसानों के साथ-साथ BUYERS भी पहुंचे. जिन्होंने कहा कि उनके साथ भी बिल्डर (mahira builder in gurugram) ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है. क्योंकि बिल्डर ने 90% तक पैसा तो ले लिया, लेकिन उसके बाद भी ना तो फ्लैट दिए गए और ना ही उन्हें पैसा वापस मिला. इसलिए वो भी बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.