ETV Bharat / state

Fake Call Center Busted In Gurugram: टेक्निकल सपोर्ट देने की आड़ में US के लोगों से करते थे ऑनलाइन फ्रॉड, 4 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 5:22 PM IST

Fake Call Center Busted In Gurugram
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन और लैपटॉप भी बरामद किए हैं. शातिर गुरुग्राम से बैठ कर यूएस के लोगों से धोखाधड़ी करते थे.

गुरुग्राम: हरियाणा में फर्जी कॉल सेंटर का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. एडवांस तकनीक के साथ साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. खबर साइबर सिटी गुरुग्राम से है. जहां सेक्टर-47 के एक मकान से फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. जिसके जरिए US में बैठे लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime In Panipat: मकान दिलाने के नाम पर ठगी का नया खेल, आपसे कोई ये डॉक्यूमेंट्स मांगे तो हो जाएं सावधान

एसीपी क्राइम वरुण दहिया का कहना है कि गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम की टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-47 के 1 मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उस जगह पर रेड की, तो मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 4 लैपटॉप और 4 मोबाइल फोन समेत कई स्क्रिप्ट भी बरामद की गई है. उन्हीं स्क्रिप्ट के जरिए यह आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाते थे.

Fake Call Center Busted In Gurugram
आरोपियों के कब्जे से बरामद उपकरण

एसीपी वरुण सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी निपुण उर्फ नीशु इस फर्जी कॉल सेंटर का मुख्य संचालक है. इसके अलावा आशीष उर्फ आशी मोहम्मद, राशिद और अभिषेक कश्यप तकनीकी सहायता देने के तौर पर यूएस नागरिकों से 200 से 500 डॉलर तक की ठगी करते थे. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने एक वर्चुअल टोल फ्री नंबर भी जारी किया था. अगर US में बैठा कोई व्यक्ति तकनीकी सहायता लेना चाहता है, तो उनको ये टोल फ्री नंबर शो हो जाता था. जिसके बाद आरोपी आसानी से उस व्यक्ति को अपने जाल में फंसा लेते थे.

ये भी पढ़ें: साइबर अपराधियों ने निकाला ठगी का ये नया तरीका, पानीपत ASP से जानिए कैसे बचाएं अपनी गाढ़ी कमाई

वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया है कि यह लोगों से गिफ्ट कार्ड,अमेजॉन गिफ्ट कार्ड समेत अन्य तरीके से पेमेंट लिया करते थे. बहरहाल पुलिस का कहना है कि आरोपियों से तफ्तीश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. एसीपी के मुताबिक गुरुग्राम में आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. ताकि शहर के सभी फर्जी कॉल सेंटर पर भी लगाम लगाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.