ETV Bharat / state

शिक्षा,स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र को हरियाणा के बजट से क्या है उम्मीद, देखिए रिपोर्ट

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 2:14 PM IST

शिक्षा,स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र को हरियाणा के बजट से काफी उम्मीदें हैं. इन वर्ग के एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना काल जो नुकसान सभी को झेलना पड़ा है उसे ध्यान में रखते हुए सरकार को बजट पेश करना चाहिए.

gurugram Haryana budget expectations
शिक्षा,स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र को हरियाणा के बजट से क्या है उम्मीद, देखिए रिपोर्ट

गुरुग्राम: पांच मार्च को हरियाण सरकार का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है और ऐसे में कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक तंगी झेल चुकी जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मनोहर सरकार का इस साल का बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिस पर प्रदेश का हर वर्ग टकटकी लगाए बैठा है.

स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में बढ़ौतरी की उम्मीद

कोरोना काल ने ये तो महसूस करा दिया है कि स्वास्थ्य क्षेत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है और प्रदेश के हर छोटे बढ़े शहर और ग्रामीण इलाकों में सरकारी अस्पतालों को और बेहतर बनाने में मनोहर सरकार को एक ऐसा बजट पेश करना होगा जिससे भविष्य में आने वाली चुनौतियों से प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग डट कर सामना कर सके. डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना काल की आपात चुनौतियों को देखते हुए भविष्य में ऐसे किसी भी संकट का सामना करने के लिए सरकार जिला अस्पतालों के उन्नयन, सीएचसी-पीएचसी की क्षमता बढ़ाने पर जोर देना चाहिए.

gurugram Haryana budget expectations
शिक्षा,स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र को हरियाणा के बजट से क्या है उम्मीद, देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नूंह की जनता ने मनोहर सरकार से मांगा गरीबों वाला बजट, बोले- सभी वर्ग का रखा जाए ध्यान

सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने पर देना होगा जोर

शिक्षा विशेषज्ञों की मानें तो सरकार को इस बजट में सरकारी स्कूल की हालत सुधारने पर जोर देना होगा. ऐसा बजट लाना होगा कि हर जिले के सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधा मिल सके और ऐसी सुविधा मिल सके जो बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में दी जाती है, क्योंकि आज भी मां बाप अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं भेजना चाहते पाते वो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना पसंद करते हैं.

gurugram Haryana budget expectations
शिक्षा,स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र को हरियाणा के बजट से क्या है उम्मीद, देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी ने बजट सत्र को लेकर बनाई रणनीति, इन मुद्दों पर सरकार से मांगेगी जवाब

उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी स्कूल की हालत खस्ता है, ना तो वहां पर मूलभूत सुविधाएं हैं और ना ही शिक्षा का स्तर बेहतर है. ऐसे में सरकार को बजट में शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण रूप से बदलाव के लिए बजट अच्छा आना चाहिए.

औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारियों को काफी उम्मीदें

गुरुग्राम को उद्योग नगरी भी कहा जाता है और ऐसे में उद्योगपतियों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. उद्योगपतियों का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ावा देने की दिशा में उचित कदम उठाया जाए। साथ ही अनियमित औद्योगिक क्षेत्रों को नियमित करने को लेकर भी ठोस प्रबंध किए जाएं। वहीं औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, बरसाती पानी के निकासी और सीवरेज के ठोस प्रबंध की मांग को भी बजट में उचित स्थान मिले.

gurugram Haryana budget expectations
शिक्षा,स्वास्थ्य और औद्योगिक क्षेत्र को हरियाणा के बजट से क्या है उम्मीद, देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: इस बजट में जनता को राहत देना हरियाणा सरकार को पड़ सकता है भारी: अर्थशास्त्री

हरियाणा सरकार से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं लेकिन ये देखना होगा की इस बार प्रदेश की जनता के लिए मनोहर सरकार कैसा बजट लेकर आती है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.