ETV Bharat / state

सोनीपत में टूटी एनसीआर कैनाल, गुरुग्राम में गहराया पेयजल संकट

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 1:41 PM IST

गुरुग्राम में पेयजल सप्लाई लड़खड़ा (Drinking water crisis in Gurugram) गई है. नियमित पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान हैं. सोनीपत के खरखौदा में एनसीआर कैनाल टूटने का असर गुरुग्राम में पेयजल सप्लाई पर पड़ा है.

Drinking water crisis in Gurugram Canal broken in Kharkhoda of Sonipat NCR canal broken in Sonipat
सोनीपत में टूटी एनसीआर कैनाल, गुरुग्राम में गहराया पेयजल संकट

गुरुग्राम में नियमित पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान हैं.

गुरुग्राम: सोनीपत में खरखौदा के पास एनसीआर कैनाल (NCR canal in Sonipat) टूटने से साइबर सिटी गुरुग्राम में पेयजल की किल्लत हो गई है. साइबर सिटीवासियों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है. पिछले चार दिनों से शहर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है. वहीं, बसई व चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी पेयजल का स्टॉक खत्म होने लगा है. इस कारण शहर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. गुरुग्राम में पानी का संकट गहरा गया है, जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं.

जानकारी के अनुसार खरखौदा के पास एनसीआर कैनाल (Canal in Kharkhoda of Sonipat) का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. इसकी रिपेयरिंग का कार्य सिंचाई विभाग की तरफ से कराया जा रहा है, लेकिन इसका असर गुरुग्राम में देखने को मिल रहा है. गुरुग्राम के लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी तरुण शर्मा और माधुरी गुप्ता ने बताया कि पेयजल किल्लत के कारण दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है.

Drinking water crisis in Gurugram Canal broken in Kharkhoda of Sonipat NCR canal broken in Sonipat
सोनीपत के खरखौदा में एनसीआर कैनाल टूटने का असर गुरुग्राम में पेयजल सप्लाई पर पड़ा है.

पढ़ें: हरियाणा: महज कागजों तक सिमटी जल जीवन मिशन योजना, पीने के पानी के लिए तरस रहे सैकड़ों गांवों के लोग

पेयजल नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बसई व चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से रोजाना 500 एमएलडी पेयजल की सप्लाई शहर में की जाती है. इन दोनों प्लांट में केवल तीन दिन की सप्लाई के पानी का स्टॉक होता है, लेकिन एनसीआर कैनाल टूटने के बाद यह स्टॉक भी लगभग समाप्त हो गया है. ऐसे में शहर को पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. शहरवासियों को पेयजल की किल्लत से बचाने के लिए अधिकारियों ने शहर को पेयजल आपूर्ति करने की योजना बनाई है.

Drinking water crisis in Gurugram Canal broken in Kharkhoda of Sonipat NCR canal broken in Sonipat
बसई व चंदू वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी पेयजल का स्टॉक खत्म होने लगा है.

पढ़ें: अपनी दुर्दशा पर रो रहा देश का पहला पैरा भवन, खेल विभाग को सौंपने से पहले ही बिल्डिंग की हालत खस्ता

इस योजना पर अमल करने के बावजूद शहर में पेयजल किल्लत पूरी तरह से गहरा चुकी है. लोगों के पास घर पर बने अंडरग्राउंड टैंक का पानी भी समाप्त हो चुका है. GMDA के चीफ इंजीनियर राजेश बंसल ने बताया कि पानी की सप्लाई नियमित नहीं हो पा रही है लेकिन जब पेयजल सप्लाई होती है, तो लोग ज्यादा से ज्यादा पानी का स्टॉक कर रहे हैं. जिसके कारण सभी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. अधिकारियों द्वारा पेयजल आपूर्ति को सुचारू किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.