ETV Bharat / state

दिव्या पाहुजा हत्याकांड का गैंगस्टर कनेक्शन, फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं कहानी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 10:29 AM IST

Divya Pahuja Murder Case: दिव्या पाहुजा हत्याकांड में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर का कनेक्शन सामने आया है. बिंदर गुरुग्राम का सबसे खूंखार गैंगस्टर माना जाता है. बताया जा रहा है कि इसी के कहने पर दिव्या ने संदीप गडोली को हनीट्रैप में फंसाया था.

Divya Pahuja Murder Case
Divya Pahuja Murder Case

रेवाड़ी/गुरुग्राम: मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में गैंगस्टर बिंदर गुर्जर की एंट्री हो गई है. बिंदर गुरुग्राम का सबसे खूंखार गैंगस्टर माना जाता है. बताया जा रहा है कि इसी के कहने पर दिव्या ने संदीप गडोली को हनीट्रैप में फंसाया था. दिव्या ने संदीप की गर्लफ्रेंड बनकर पुलिस के हाथों उसका एनकाउंटर करा दिया था. जिसमें संदीप गडोली की मौत हो गई थी.

खबर है कि दिव्या को मौत के घाट उतारने वाला उसका नया प्रेमी होटल मालिक अभिजीत गैंगस्टर बिंदर गुर्जर का 15 साल पुराना दोस्त है. बिंदर के कहने पर ही अभिजीत ने दिव्या की फाइनेंशली मदद की थी. इस बीच दोनों काफी नजदीक आए और फिर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो गया. जिसमें दिव्या पाहुजा को उसके ही प्रेमी अभिजीत ने मौत के घाट उतार दिया.

गुरुग्राम पुलिस की जांच में सामने आया कि अपने बॉयफ्रेंड गैंगस्टर संदीप गडोली की हत्या के आरोप में जेल से छूटने के बाद दिव्या बिंदर गुर्जर के फिर से संपर्क में आई. फाइनेंशली कंडीशन ठीक नहीं होने के कारण दिव्या ने बिंदर से मदद मांगी और बिंदर ने उसका अभिजीत से संपर्क करा दिया. बता दें कि बिंदर गुर्जर वही गैंगस्टर है. जिसका नाम गैंगस्टर संदीप गडोली के मर्डर में है. बिंदर फिलहाल जेल में बंद है.

गडोली को हनीट्रैप में फंसाकर मरवाने के इल्जाम में दिव्या पाहुजा 7 साल जेल काटने के बाद पिछले साल ही हाई कोर्ट से जमानत लेकर बाहर आई थी. बता दें कि बिंदर गुर्जर गुरुग्राम का ही रहने वाला है. उसने शिवाजी नगर इलाके में आलीशान घर बना हुआ है. बिंदर 20 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उस पर कत्ल, जबरन वसूली, रंगदारी जैसे 30 से ज्यादा मामले दर्ज है.

बिंदर गुर्जर को गडोली की मौत के बाद सबसे खतरनाक गैंगस्टर माना जाता है, क्योंकि उसने ही गडोली जैसे 5 अन्य बड़े गैंगस्टर का या तो खुद कत्ल किया या फिर किसी और जरिए से रास्ते से हटा दिया. एक समय में सुरेंद्र फौजी की गैंग का एकछत्र राज हुआ करता था. कुछ समय बाद गुरुग्राम में दूसरा बड़ा गैंग राजेश उर्फ राजे खड़ा हो गया. इसी गैंग में शामिल वीरेंद्र कुमार उर्फ बिंदर गुर्जर को उस वक्त तक बहुत कम ही लोग जानते थे.

राजेश उर्फ राजे गैंग में रहकर बिंदर ने पहले सुरेंद्र फौजी का खत्म किया और फिर जब राजेश से उसकी पैसे को लेकर किसी बात पर अनबन हुई, तो इसने उसे भी ठिकाने लगा दिया. इसके बाद गुरुग्राम में सिर्फ बिंदर गुर्जर का नाम चल रहा था. कुछ समय बाद नीतू गहलोत नाम की गैंग उभर कर गुरुग्राम में सामने आई. इस गैंग से बिंदर की वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई. उस जंग में नीतू गहलोत का हत्या भी बिंदर गुर्जर ने 2003 में कर दी.

नीतू गहलोत की मौत का बदला लेने के लिए उसकी पत्नी ने सुनील मलिक को हायर किया और बिंदर गुर्जर को खत्म करने का काम सौंपा. 2011 में गडोली से अदावत शुरू हुई. इसके बाद बिंदर गुर्जर पर कई हमले किए गए, लेकिन 2 महीने के भीतर ही बिंदर ने सुनील मलिक और नीतू की पत्नी दोनों को रास्ते से हटा दिया. सुनील मलिक की मां राजबाला मलिक ने बिंदर गुर्जर के खिलाफ 2011 में पार्षद का चुनाव लड़ा.

इस चुनाव में बिंदर गुर्जर जीत गया, लेकिन प्रचार के दौरान उस पर जानलेवा हमला भी किया गया. इस हमले में संदीप गाडौली का नाम पहली बार बिंदर से अदावत के रूप में सामने आया. 2011 में बिंदर पर हुए हमले के बाद दोनों के बीच गैंगवार जारी थी और जब भी मौका मिलता वो एक-दूसरे के गुर्गों को मार डालते. 2015 में बिंदर गुर्जर के भतीजे को संदीप गैंग ने मार दिया था.

इसका बदला लेने के लिए बंदर गुर्जर ने संदीप के राइट हैंड और उसके फायनेंसर कहे जाने वाले राजू शेट्टी की हत्या कर दी. बाद में बिंदर के करीबी महेश की हत्या हो गई. गडोली गैंग ने बिंदर के भाई मनीष गुर्जर ऊर्फ पप्पू की भी हत्या कर दी. साथ ही 2016 में एनकाउंटर में बिंदर ने संदीप गडोली को ही मरवा दिया. इसके बाद से ही वो जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें- पटियाला में मिली दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी ले जाने वाली BMW, 4 नए CCTV में दर्ज मर्डर की कहानी

ये भी पढ़ें- जानिए हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा के मर्डर की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में मॉडल की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

Last Updated : Jan 6, 2024, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.