ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में बनाई जाएगी ग्लोबल सिटी, सीएम और डिप्टी सीएम ने देश के बड़े बिल्डरों के साथ की बैठक

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 6:15 PM IST

Manohar Lal Khattar
Manohar Lal Khattar

सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी (global city gurugram) के निर्माण को लेकर देश के कई बड़े बिल्डर्स के साथ बैठक की. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल रहे.

गुरुग्राम: सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने शुक्रवार को गुरुग्राम में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भी सीएम मनोहर लाल ने सुशांत लोक संस्कृति मॉडल स्कूल से स्टूडेंट के साथ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में जुड़कर शिरकत की. उसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्लोबल सिटी के निर्माण को लेकर हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ रियल स्टेट के बड़े बिल्डर्स के साथ मिलकर चर्चा की.

सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम के क्राउन प्लाजा में ग्लोबल सिटी के निर्माण को लेकर देश के कई बड़े बिल्डर्स के साथ बैठक की और इस बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल रहे. गुरुग्राम के गाडौली गांव में करीब 1 हजार एकड़ में बनने वाली ग्लोबल सिटी को लेकर मैप रोड तैयार किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस ग्लोबल सिटी को वर्ल्ड लेवल की सिटी बनाया जाएगा और आज इस बैठक में जो चर्चा की गई इसके बाद अगले महीने एक बैठक और होगी जिसमें तमाम बिल्डर अपने सुझाव भी रखेंगे और इस रोड मैप को आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ तुरंत पंजाब को देने के भगवंत मान के प्रस्ताव पर बोले मनोहर लाल- ऐसा एकतरफा प्रस्ताव बेइमानी है

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के सुशांत लोक संस्कृति मॉडल स्कूल में स्टूडेंट के साथ बैठकर परीक्षा की चर्चा में शिरकत की. इसके बाद स्कूल के स्टूडेंट से भी बातचीत की जिसमें स्टूडेंट ने सीएम मनोहर लाल से भी यह सवाल किए कि जब वो परीक्षा देते थे तो किस तरह का दबाव उन पर रहता था. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी परीक्षा हो उसको एक जोश और उत्साह के साथ देना चाहिए. पढ़ाई के दौरान किसी तरह का कोई तनाव नहीं रखना चाहिए. आपने जो पूरे साल में पढ़ाई की है उसको याद करते हुए अपनी परीक्षा को सफल बनाना चाहिए क्योंकि तनाव आपके दिमाग में जो सवाल हैं उनके उत्तर को भी गायब कर देता है. तनाव मुक्त होकर ही बच्चों को परीक्षा में अपना पूरा मन लगाकर और विश्वास के साथ परीक्षा देनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Apr 1, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.