ETV Bharat / state

गुरुग्राम के सेक्टर 40 में चल रहा था अवैध क्लीनिक, सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 7:29 PM IST

गुरुग्राम के सेक्टर 40 की मार्केट में चल रहे अवैध क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग स्क्वायड और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा. इस दौरान मौके से एक अल्ट्रासाउंड मशीन और उपकरण भी बरादम किए गए हैं.

अवैध क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग की रेड
अवैध क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग की रेड

गुरुग्राम: साइबर सिटी के सबसे पॉश सेक्टरों में से एक सेक्टर 40 में पिछले काफी वक्त से अवैध रूप से क्लीनिक चल रहे थे. जिसपर अब सीएम फलाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संज्ञान लिया और मेन मार्केट में चल रहे अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की.

क्लीनिक पर रेड के दौरान एक अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की गई है. अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ-साथ तमाम उपकरण जो क्लीनिक में मौजूद थे,उन्हें देखकर ये संभावना जताई जा रही है कि इस क्लीनिक में अवैध रूप से लिंग जांच भी की जा रही थी. यही नहीं इस क्लीनिक में गर्भपात किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है.

अवैध क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग की रेड

क्लीनिक में पाई गई कई खामियां

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के डीएसपी जितेंद्र अहलावत के नेतृत्व में ये रेड की गई. रेड के दौरान सामने आया कि क्लीनिक के बाहर दूसरा बोर्ड लगाया गया था, ताकि किसी को शक ना हो. वहीं बेसमेंट में अवैध रूप से ये क्लीनिक चलाया जा रहा था. इस दौरान क्लीनिक से एक शख्स की भी गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़िए: 'केजरीवाल सरकार के मॉडल को हरियाणा में लागू करने की जरूरत'

क्लीनिक चलाने वाला डॉक्टर फरार

वही इस क्लीनिक को चलाने वाले डॉक्टर अभी फरार है. टीम को जांच के दौरान ये भी मालूम हुआ है कि जिस मशीन को मौके से बरामद किया गया है, उसका साल 2018 में ही लाइसेंस खत्म हो चुका है. वहीं 2014 में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस मशीन को सील भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.