ETV Bharat / state

गुरुग्राम में क्लब मालिकों के बीच मारपीट, घायल 2 बाउंसर अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:40 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 8:20 AM IST

गुरुग्राम के क्लबों में बाउंसरो की गुंडागर्दी की खबरें तो अक्सर आपने सुनी होगी लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां क्लब के मालिकों को ही पीट दिया गया. यह मामला गुरुग्राम के एमजी रोड स्तिथ एक क्लब के बाहर का है. बताया जा रहा है कि क्लब के दो मालिकों समेत कुल 3 लोगों की पिटाई कर दी गई. पीटने का आरोप भी दूसरे क्लब के मालिक और बाउंसरो पर लगा है.

Bouncer thrashed in Gurugram
गुरुग्राम में बाउंसर की पिटाई

गुरुग्राम में क्लब मालिकों के बीच मारपीट, घायल 2 बाउंसर अस्पताल में भर्ती

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के क्लब में अक्सर मारपीट की खबरें सामने आती हैं. कई बार क्लब में आने वाले लोगों के साथ क्लब के बाउंसर मारपीट कर चुके हैं. लेकिन इस बार मामला अलग है. इस बार बाउंसर और मालिक को ही पीटा गया है. जानकारी के मुताबिक एक क्लब के मालिक पर दूसरे क्लब के मालिकों ने हमला बोल दिया और उन्हें बेरहमी से पीट दिया. पिटाई में गंभीर रूप से घायल दो बाउंसर को आईसीयू में भर्ती किया गया है.

दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 29 में ZORRO नाम का एक क्लब है. इस क्लब के मालिक का नाम है पंकज सचदेवा और अश्वनी शर्मा. यह दोनों अपने PSO और एक अन्य शख्स के साथ गुरुग्राम के एमजी रोड पर स्थित 'द बिग शॉट क्लब' में पार्टी करने गए थे. आरोप है कि सुबह तकरीबन 5:30 बजे जब यह वापस लौट रहे थे तभी अचानक क्लब के बाउंसरों और अन्य लोगों ने इन्हें पीटना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बाउंसरों ने लड़की के दोस्त को बेरहमी से पीटा, देखिए वीडियो

इस दौरान पंकज ने मदद के लिए अपने PSO नवीन को बुलाया लेकिन आरोपियों ने उसको भी लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा. पिटाई में घायल बाउंसरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस को शिकायत दी गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाने में धारा 323, 506 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दूसरी और आरोपी 'द बिग शॉट क्लब' के संचालक ने भी आरोप लगाए है कि उनके कर्मचारियों को गुमराह करने और उन्हें इस क्लब से तोड़ने की कोशिश करने के लिये ZORRO क्लब के दोनों मालिक इस क्लब में आए थे. जिसके बाद उनको बाहर निकाला गया लेकिन उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. उनका कहना है कि इस घटना में उनके क्लब का बाउंसर भी घायल हो गया है, जिसको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. बहरहाल पुलिस दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में युवक को पीटने वाले 7 बाउंसर समेत क्लब मैनेजर गिरफ्तार

Last Updated : Mar 7, 2023, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.