ETV Bharat / state

हरियाणा में गेहूं की खरीद जोरों पर, कुल 34 लाख टन गेहूं की हो चुकी है खरीद: कृषि मंत्री जेपी दलाल

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:30 PM IST

JP Dalal on government procurement of wheat
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश में अभी तक कुल 34 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. जिसकी पेमेंट भी किसानों को दी जा चुकी है. ( government procurement of wheat )

गुरुग्राम: सोमवार को हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों से एमएसपी रेट पर गेहूं खरीद की जा रहा है. अभी तक 34 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. जिसकी लगभग 900 करोड़ रुपए पेमेंट सरकार किसानों को कर चुकी है. इसके अलावा आने वाले दिनों में गेहूं लगभग 80 लाख मीट्रिक टन के करीब मंडी पहुंचेगा.

वहीं, सरसों की खरीद पर जेपी दलाल ने कहा कि सरसों की खरीद जारी रहेगी. किसान जब तक मंडी में सरसों लाएगा. उसकी सरसों एमएसपी रेट पर खरीदी जाएगी. वहीं, ओलावृष्टि में बर्बाद हुई फसल का मुआवजा जल्द ही किसानों को दिया जाएगा. प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और मई महीने के पहले सप्ताह में किसानों को मुआवजा दे दिया जायेगा.

जेपी दलाल ने गुरुग्राम में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की. बैठक में कुल 15 शिकायतों को सुना गया. 15 में से 11 समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया. जबकि चार शिकायतों को चार अलग-अलग अधिकारियों को सौंपा गया है. अगली बैठक में अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि अगली बैठक तक इन सभी शिकायतों का निपटारा कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर 5,867 चालान, सबसे अधिक फरीदाबाद में काटे गए चालान: अनिल विज

साथ ही जेपी दलाल ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी ये न समझे कि बैठक में बयान देने से बात खत्म हो गई. बल्कि इन तमाम शिकायतों का आने वाले समय में फॉलोअप भी किया जाएगा. इन शिकायतों की बात करें, तो अब तक इन शिकायतों में बिजली, पानी, पुलिस से जुड़ी और नगर निगम के साथ-साथ अवैध कब्जे कि तमाम शिकायतें रही.

भिवानी में 21743 मीट्रिक टन गेहूं और 33660 मीट्रिक टन सरसों की खरीद: भिवानी जिले में मंडियों के माध्यम से 16 अप्रैल तक 21 हजार 743 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चकी है. वहीं, जिले में 33 हजार 660 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. किसानों से सरकार द्वार निर्धारित एमएसपी गेहूं 2125 रुपए और सरसों 5450 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जा रही है.

भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ ने गेहूं और सरसों की खरीद एंजेसियों को उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर 16 अप्रैल तक भिवानी अनाज मंडी में 3469 मीट्रिक टन, चांग मंडी में 2805, ढिगावा में 1761, लोहारू में 1141, बहल में 35, धनाना, 3429, जुई में 852, खरक कलां में 1853, सिवानी में 600, बवानीखेड़ा में 5603 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है.

आंकड़ों के अनुसार भिवानी मंडी में 6198 मट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 2125.50, तोशाम में 4642.60, जुई में 2423.18, चांग में 467.90, बहल में 7944.80, ढिगावा में 3344.65, लोहारू में 2095.10, सिवानी में 4419.18 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.