ETV Bharat / state

बीमार मां का इलाज कराने के लिए युवक ने साथियों के साथ मिलकर की लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:04 PM IST

टोहाना में मुनीम से 2लाख 60हजार छीनने के मामले में पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मजबूरी में आकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

tohana police accused robbery
टोहाना में लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहाबाद: टोहाना में 18 फरवरी को 2 लाख 60 हजार रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया है. इस मामले में एक आरोपी अशोक जिसने लूट की योजना बनाई उसका कहना है कि उसकी मां बीमार थी इसी के चलते उसने इस वारदात की योजना को बनाई थी.

ये भी पढ़ें: पानीपत: कार लूटने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि तीनों व्यक्तियों को आर्थिक रूप से पैसे की जरूरत थी और इन तीनों में से कोई भी नशे का आदी नहीं है. डीएसपी ने बताया कि मामले में लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद कर लिया है, वहीं लूट की पूरी रकम भी आरोपियों से बरामद कर ली गई है. अब पुलिस इस मामले में तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजेगी.

टोहाना में लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: हिसार पुलिस ने 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज के खिलाफ किया एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज

बता दें कि टोहाना की डांगरा रोड पर एक मुनीम तरुण से उस समय लूटपाट की गई थी जब वो फ्लोर मिल से 2 लाख 60 हजार की नगद राशि देकर देर शाम अपने घर जा रहा था दो व्यक्तियों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें: हिसार: लाठी-डंडों से हमला कर बदमाशों ने लूटे डेढ़ लाख रुपये

पुलिस जांच में सामने आया कि तीसरा व्यक्ति अशोक भी इस फ्लोर मिल में काम करता था, जिसने इस मामले की पूरी योजना अपने भतीजे सुनील के साथ मिलकर बनाई थी. सुनील ने एक अन्य नवीन को भी इस योजना में शामिल कर वारदात को अंजाम दिया था. मुनीम तरुण को उस वारदात में डंडे से सिर पर वार करके उससे पैसे छीने गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.