ETV Bharat / state

हैदराबाद गैंगरेपः फतेहाबाद की मासूम बोलीं, बस अब और नहीं...

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 11:06 PM IST

फतेहाबाद में स्कूली बच्चों ने हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. छात्र ने कहा रेप मामले में सख्त कानून बनाया जाए.

Students Demand to make rape law tougher
उपायुक्त को ज्ञापन देते छात्र

फतेहाबाद: हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या के मामले में पूरा देश गुस्से में है. वहीं बुधवार को फतेहाबाद के स्कूली बच्चों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. बच्चों ने इस मामले में रेप के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की. बच्चों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त ज्ञापन सौंपा. बच्चों में काफी गुस्सा भी देखने को मिला.

मीडिया से बातचीत करते हुए दसवीं कक्षा के छात्र राहुल ने बताया कि सरकार को रेप मामले में सख्त कानून बनाना चाहिए. उन्होंने अपने ज्ञापन के मार्फत एक सुझाव भी दिया. जिसमें उनका कहना था कि जिस भी व्यक्ति पर रेप का दोष साबित हो जाए, उस व्यक्ति के छोटे-छोटे टुकड़े कर कर उसे सरे बाजार आग के हवाले कर दिया जाए. हालांकि दसवीं क्लास के छात्र का ये बयान काफी हिंसक है लेकिन इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश काफी गुस्सा में है.

हैदराबाद गैंगरेप पर गुस्से में देश, फतेहाबाद में भी हुआ प्रदर्शन

क्या है मामला ?
बीते दिनों हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को कंबल में लपेटकर फ्लाईओवर तक लाए और पेट्रोल डालकर शव को जला दिया. आरोपियों ने डॉक्‍टर की लाश को जलाकर फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था. हैदराबाद-बेंगलुरु हाइ-वे से महिला डॉक्‍टर की अधजली लाश मिली. जिसके बाद से देश में लगातार गुस्सा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म मामलों में हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, पीड़िता को मिलेगा निजी वकील

Intro:फतेहाबाद में स्कूली बच्चों ने हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, कहा रेप मामले में बनाया जाए सख्त कानून, बच्चों में नजर आया गुस्सा, कहा रेप के दोषी के सरे बाजार छोटे-छोटे टुकड़े करके कर दिया जाए आग के हवाले।Body:हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या के मामले में यह पूरा देश गुस्से में है, वही आज फतेहाबाद के स्कूली बच्चों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। बच्चों ने इस मामले में रेप के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। बच्चों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला उपायुक्त ज्ञापन सौंपा। बच्चों में काफी गुस्सा भी देखने को मिला। मीडिया से बातचीत करते हुए दसवीं कक्षा के छात्र राहुल ने बताया कि सरकार को रेप मामले में सख्त कानून बनाना चाहिए। उन्होंने अपने ज्ञापन के मार्फत एक सुझाव भी दिया। जिसमें उनका कहना था कि जिस भी व्यक्ति पर रेप का दोष साबित हो जाए, उस व्यक्ति के छोटे-छोटे टुकड़े कर कर उसे सरे बाजार आग के हवाले कर दिया जाए। हालांकि दसवीं क्लास के छात्र का यह बयान काफी हिंसक है। लेकिन इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश काफी गुस्सा मे है।
बाईट- राहुल बुढिया छात्र दसवीं कक्षाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.