ETV Bharat / state

फतेहाबाद: पुलिस ने 1000 नशीले कैप्सूल के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 4:13 PM IST

फतेहाबाद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गांव हिजरांवा कला के पास एक बाइक चालक को 1 हजार नशीले कैप्सूल के साथ काबू किया. पकड़ा गया आरोपी सिरसा के गांव कंगनपुर का रहने वाला है.

Police arrested drug smuggler
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

फतेहाबाद: पुलिस ने गांव हिजरांवा कला के पास एक बाइक सवार व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 1000 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. पकड़ा गया आरोपी सकतर सिंह सिरसा के गांव कंगनपुर का रहने वाला है. आरोपी बाइक पर 1000 नशीले कैप्सूल लेकर सिरसा इलाके में सप्लाई करने के लिए जा रहा था.

पुलिस के नारकोटिक्स सेल के द्वारा नाकेबंदी के दौरान आरोपी को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई तो 1000 नशीले कैप्सूल बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपी ने सिरसा इलाके में ही नशीले कैप्सूल सप्लाई करने थे. इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस की नारकोटिक टीम के द्वारा 1000 नशीले कैप्सूल के साथ बाइक सवार को काबू किया गया है.

पुलिस ने 1000 नशीले कैप्सूल के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

आरोपी सिरसा के गांव कंगनपुर का रहने वाला है. पुलिस टीम के द्वारा इसको लेकर सिरसा पुलिस से भी तालमेल बनाया जाएगा. आरोपी के खिलाफ इससे पहले नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं. इसको लेकर भी सिरसा पुलिस से जानकारी जुटाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- पिता ने कहा- निडर होकर करना बल्लेबाजी और T-20 विश्वकप में शैफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.