ETV Bharat / state

बच्चे को किडनैप करने की कोशिश, CCTV देख पुलिस ने 1 घंटे में पकड़ा आरोपी

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:16 AM IST

फतेहाबाद की अंजली कॉलोनी में रात के अंधेरे में एक स्कूटी सवार ने 8 साल के बच्चे को उठाने की कोशिश की. बच्चे को उठाते हुए परिजनों ने देख लिया जिसके बाद स्कूटी सवार युवक मौके से फरार हो गया था. हालांकि पास में लगे सीसीटीवी में आरोपी युवक की तस्वीर कैद हो गई थी.

फतेहाबाद में पुलिस ने अपहरणकर्ता को किया काबू

फतेहाबाद: जिले की अंजली कॉलोनी से एक स्कूटी सवार 8 साल के बच्चे को उठाने की कोशिश का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि बच्चे के परिजनों ने स्कूटी सवार को देख लिया. परिजनों को देख युवक बच्चे को छोड़ कर भाग गया. जिसके बाद वारदात स्थल पर लगी सीसीटीवी खंगाली गई तो स्कूटी सवार की फोटो से उसकी पहचान हो गई और पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके ने पहुंचकर सीसीटीवी की फुटेज लेकर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. मात्र एक घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान राजकुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है, जोकि शहर की डीसी कॉलोनी का रहने वाला है.

फतेहाबाद में पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया.

शराब के नशे में किया अपहरण का प्रयास
पुलिस ने पकड़ने के बाद आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने शराब के नशे में ऐसा कदम उठाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया. आरोपी आरओ कैम्पर की सप्लाई करने का काम करता है.

इसे भी पढ़ें: पलवल अपहरण मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, तीन को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस

थाना प्रभारी निहाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी राजू एक आरओ कैम्पर की सप्लाई करने वाले ट्रक का ड्राइवर है. आरोपी से जब बच्चा चोरी करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि यह काम उसने शराब के नशे में किया है. पुलिस ने आरोपी राजू पर अपहरण का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Intro:फतेहाबाद की अंजलि कॉलोनी में रात के अंधेरे मे 8 वर्षीय बच्चे को उठाकर ले जाने की स्कूटी सवार ने की कोशिश, परिजनों के देखने पर मौके से भागा स्कूटी सवार, पडोस मे लगे सीसीटीवी में कैद हुई स्कूटी सवार की फोटो, पुलिस ने 1 घंटे में आरोपी को किया काबू, शहर के डीसी कॉलोनी निवासी राजू के रूप में हुई पकड़े गए आरोपी की पहचान, आरोपी का कहना नशे में उठाया इस प्रकार का कदम, पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर शुरू की जांच।Body:फतेहाबाद की अंजलि कॉलोनी से एक स्कूटी सवार द्वारा रात के अंधेरे में 8 वर्षीय बच्चे उठाने की कोशिश का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि बच्चे के परिजनों ने स्कूटी सवार को देख लिया तो स्कूटी सवार मौके से भाग गया। जिसके बाद पड़ोस के सीसीटीवी खंगाले गए तो स्कूटी सवार की फोटो से उसकी पहचान हो गई। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी और पुलिस ने मात्र 1 घंटे में ही आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी राजकुमार उर्फ राजू शहर के डीसी कॉलोनी का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब के नशे में उसने ऐसा कदम उठा लिया। जिके बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी एक आरओ कैम्पर की सप्लाई करने वाला टाटा एस का ड्राइवर है।
फतेहाबाद शहर थाना प्रभारी निहाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए मात्र 1 घंटे में ही आरोपी को काबू कर लिया।
बाईट- शहर थाना प्रभारी निहाल सिंहConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.