ETV Bharat / state

सिक्किम सड़क हादसे में हरियाणा का 24 वर्षीय जवान शहीद, नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थे विकास

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 4:09 PM IST

fatehabad soldier martyred in sikkim
सिक्किम सड़क हादसे में फतेहाबाद में 25 वर्षीय विकास शहीद हो गए.

देश के पूर्वोत्‍तर राज्‍य सिक्किम में शुक्रवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 16 जवान शहीद हुए थे. इनमें से एक जवान हरियाणा (fatehabad soldier martyred in sikkim) का भी था.

fatehabad soldier martyred in sikkim
दुर्घटना तब हुई जब सेना का वाहन तीखे मोड़ से स्लिप हो गया.

फतेहाबाद: शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम में सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त (sikkim army vehicle accident) हो गया. इस हादसे में 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब सेना का वाहन तीखे मोड़ से स्लिप हो गया. हादसे में चार जवानों को एयरलिफ्ट किया गया. शहीद हुए 16 जवानों में एक जवान हरियाणा के फतेहाबाद (fatehabad soldier martyred in sikkim) जिले का रहने वाला था.

25 वर्षीय विकास के परिजनों को इस खबर का पता चला तो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया. इस घटना के बाद से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है. 25 वर्षीय विकास करीब 4 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. 2 साल पहले ही उनकी शादी हुई. विकास के पास 6 महीने का बेटा है. उनके परिवार में बड़ा भाई भी है. दोनों भाई का विवाह एक साथ ही हुआ था. तीन महीने पहले विकास अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था.

fatehabad soldier martyred in sikkim
सिक्किम सड़क हादसे में 16 जवान शहीद हो गए.

तभी तीन महीने पहले ही आखिरी बार परिजनों ने उनसे मुलाकात की. जानकारी के अनुसार पीलीमंदौरी गांव में नहर के पास ढाणी में रहने वाले किसान इंद्रराज का बेटा विकास साल 2018 में सेना में भर्ती हुआ था. खेलों में अव्वल रहने वाले विकास खेल कोटे से ही सेना में भर्ती हुए थे. इससे पहले वो वॉलीबाल नेशनल टीम के खिलाड़ी (vikas national volleyball player) थे. फिलहाल विकास आर्मी में 25 ग्रेनेडियर्स यूनिट में सिक्किम में तैनात थे.

ये भी पढ़ें- उत्तरी सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवान शहीद

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जताया शोक: इस हादसे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्वीट कर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'उत्तरी सिक्किम में दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना के दौरान सेना के जवानों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है. राष्ट्र उनकी सेवा व प्रतिबद्धता के लिए वीर सपूतों को नमन करता है. उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.