ETV Bharat / state

फतेहाबाद: एक कुत्ते पर दो लोगों ने जताया मालिकाना हक, पुलिस ने यूं सुलझाया केस

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:04 PM IST

फतेहाबाद के शहरी थाने में एक कुत्ते का मालिकाना हक का मामला सामने आया. दो युवकों ने कुत्ते पर अपना मालिकाना कह जताया तो पुलिस ने थाने में कुत्ते का टेस्ट कराकर असली मालिक को कुत्ता सौंप दिया.

fatehabad dog case in police station

फतेहाबाद: अब तक आपने थाने में जमीन जायदाद या किसी अन्य तरह के मामले देखे होंगे, लेकिन फतेहाबाद के शहर थाने में ऐसा अजीब मामला देखने को मिला है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. मामला कुत्ते के मालिकाना हक का है.

थाने में कुत्ते की परीक्षा
रॉटविलर प्रजाति के इस कुत्ते पर दो लोगों ने अपना दावा जताया है, पुलिस ने दोनों युवकों के सामने कुत्ते की परीक्षा का प्रस्ताव रखा, इस परीक्षा के लिए दोनों पक्ष तैयार हो गए. इस दावे के चलते कुत्ते को भी परीक्षा हुई.

दो मलिकों ने कुत्ते पर जताया हक, देखें वीडियो

कुत्ते के असली मालिक का पता लगाने के लिए कुत्ते का एक घंटे टेस्ट हुआ. मालिकाना हक जता रहे दोनों युवकों को थाने में एक जगह पर अलग- अलग जगह बैठा लिया गया. फिर कुत्ते को अपना मालिक पहचानने के लिए छोड़ दिया गया. कुत्ता बारी-बारी से दोनों के पास गया. कुत्ता सबसे ज्यादा बार प्रवीण के पास गया, जिसके बाद पुलिस ने कुत्ते को प्रवीण को सौंप दिया.

पुलिस ने प्रवीण को सौंपा कुत्ता
शिकायतकर्ता अनिल का कहना है कि प्रवीण 8 दिन पहले उसका कुत्ता उठाकर ले गया, लेकिन प्रवीण ने बताया कि 8 महीने पहले यह कुत्ता उसका गली से चोरी हो गया था. जिसका नाम टायसन है. प्रवीण ने इसको लेकर भरी पंचायत में कसम खाई. जिसके बाद पुलिस ने प्रवीण को कुत्ता सौंप दिया. डीएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों को पुलिस ने संतुष्ट करके घर भेजा है. कुत्ता उन्होंने प्रवीण को सौंप दिया है. अनिल कुमार की शिकायत निरस्त कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा के गृह मंत्री बने अनिल विज, बोले- अब कोई आ गया है, जो जनता की सुनेगा

क्या था पूरा मामला?
इस मामले में प्रवीण नाम के युवक का कहना है कि उसका कुत्ता 8 महीने पहले चोरी हो गया था. उसने अपने कुत्ते का नाम टायसन रखा हुआ था. अब 8 महीने बाद जब उसे अपना कुत्ता दिखाई दिया और उसने उसे टायसन के नाम से पुकारा तो वह कुत्ता उसके साथ चल दिया. इसके बाद अब यह मामला थाने में आया.

Intro:फतेहाबाद के शहर थाने में आया अनोखा मामला, रोटविलर कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर थाने पहुंचे दो पक्ष, पुलिस ने दोनों मालिकों को अलग-अलग बैठाकर कुत्ते का लिया टेस्ट, जिसके पास जाएगा कुत्ता वही होगा कुत्ते का असली मालिक, लेकिन टेस्ट में कुत्ता दोनों ही मालिकों के पास गया बारी बारी, पुलिस का कहना प्रवीण के पास ज्यादा गया कुत्ता, इसके बाद पुलिस ने पंचायत में नेम घर्म कर प्रवीण नामक शख्स को सौंपा कुता, प्रवीण का कहना 8 महीने पहले उसका कुत्ता हो गया था चोरी, यह है वही कुत्ता।Body:अब तक थानों में आपने जमीन जायदाद में किसी अन्य तरह के विवादो को मामले देखे होंगे, लेकिन अब फतेहाबाद के शहर थाने में ऐसा अजीब मामला देखने को आया जिसे देखकर सब हैरान हैं। वहीं पुलिस भी इस मामले को लेकर असमंजस की स्थिति में नजर आई। मामला एक कुत्ते के मालिकाना हक को लेकर था। रोटाविलर प्रजाति के इस कुत्ते पर दो लोगों ने अपना दावा जताया। जिसके बाद उसके असली मालिक का पता लगाने के लिए पुलिस ने कुते का एक घंटे टेस्ट भी लिया। मालिकाना हक जता रहे दोनों युवकों को थाने में एक जगह पर अलग- अलग जगह बैठा लिया। इसके बाद पुलिस ने कहा कि जिसके पास कुत्ता जाएगा, वहीं उसका असली मालिक होगा। इस पर दोनों पक्ष राजी हो गए। इसके बाद कुत्ता कुछ दूरी पर छोड़ दिया गया। आस- पास लोग भी खड़े थे। इसके बाद कुत्ता सभी को सूंघता हुआ दोनों युवकों के पास गया। पुलिस का कहना है कि कुत्ता ज्यादा प्रवीण के पास गया। शिकायतकर्ता अनिल का कहना था कि प्रवीण 8 दिन पहले उसका कुत्ता उठाकर ले गया। लेकिन प्रवीण ने बताया कि 8 महीने पहले यह कुत्ता उसका गली से चोरी हो गया था। जिसका नाम टायसन है। प्रवीण ने इसको लेकर भरी पंचायत में नेमा धर्मी ( कसम खाई) भी की। जिसके बाद पुलिस ने प्रवीण को यह कुत्ता सौंप दिया। डीएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों को पुलिस ने संतुष्ट करके घर भेजा है। कुत्ता उन्होंने प्रवीण को सौंप दिया है। अनिल कुमार की शिकायत निरस्त कर दी गई है।
इस मामले में प्रवीण ने बताया कि उसका कुत्ता 8 महीने पहले चोरी हो गया था। उसने अपने कुत्ते का नाम टायसन रखा हुआ था। अब 8 महीने बाद जब उसे अपना कुत्ता दिखाई दिया और उसने उसे टायसन के नाम से पुकारा तो वह कुत्ता उसके साथ चल दिया। इसके बाद अब यह मामला थाने में आया है। प्रवीण ने बताया कि पुलिस ने दोनों मालिकों का टेस्ट लिया और कुत्ता उसे सौंप दिया। जिस व्यक्ति ने है कुत्ता चुराया था, उसने कुते का नाम डॉलर रखा हुआ था।
बाईट- डीएसपी धर्मवीर पुनिया
बाईट- प्रवीण कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.