ETV Bharat / state

Dussehra 2022: महंगाई ने रावण को किया परिवार से अलग, फतेहाबाद में केवल रावण दहन, नहीं बने मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 6:36 PM IST

महंगाई की मार से हर कोई परेशान है. महंगाई की यही मार इस बार रावण दहन पर भी पड़ी है. सामान महंगा होने के चलते इस बार रावण अपने परिवार से बिखर गया है. फतेहाबाद दशहरा कमेटी (Fatehabad Dussehra Committee) इस बार केवल रावण का पुतला दहन करेगी. कारीगरों का कहना है कि रावण का पुतला बनाना ही बहुत महंगा हो गया है इसलिए दूसरे पुतले नहीं बनाये गये हैं.

फतेहाबाद में रावण दहन
फतेहाबाद में रावण दहन

फतेहाबाद: इस बार दशहरे की धूम हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कम है. इसकी वजह है महंगाई की मार. महंगाई डायन ने इस बार रावण के परिवार को अलग अलग कर दिया है. इस बार दशहरे पर फतेहाबाद में केवल रावण का दहन (Ravana Dahan in Fatehabad) किया जायेगा. मेघनाथ और कुंभकरण इस दशहरे में नजर नहीं आयेंगे. इसकी वजह है कि कारीगरों ने इस बार मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला ही नहीं बनाया.

फतेहाबाद के कारीगरों का कहना है कि कागज से लेकर पुतला बनाने का सभी सामान महंगा हो गया है. इसीलिए इस बार केवल रावण का पुतला बनाया गया है. महंगाई के चलते मेघनाथ और कुंभकरण इस बार नहीं बनाये गये. जिसके चलते फतेहाबाद दशहरा कमेटी ने अकेले रावण दहन का निर्णय लिया है. पिछली बार रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण भी जलाये गये थे.

Dussehra 2022: महंगाई में बिखरा रावण का परिवार, फतेहाबाद में केवल रावण का दहन, नहीं बने मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले

फतेहाबाद में दशहरे की तैयारी पूरी कर ली गई है. रावण के पुतलो का निर्माण भी अंतिम चरण में है. फतेहाबाद के अशोक नगर इलाके में रावण के पुतले का निर्माण किया जा रहा है. इसको लेकर जानकारी देते हुए कारीगर मोनू ने बताया कि इस बार फतेहाबाद में 40 फुट के बड़ा रावण का दहन किया जाएगा, जबकि पिछली बार यही रावण 60 फुट का बनाया गया था. पिछली बार रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले भी थे, लेकिन इस बार अकेले रावण का दहन ही किया जा रहा है.

फतेहाबाद के गांव भिरडाना में इस बार 70 फुट बड़ा रावण का पुतला तैयार करवाया गया है. पिछली बार गांव वालों ने तीन अलग-अलग पुतले तैयार करवाए थे, जिसमें रावण, मेघनाथ और कुंभकरण शामिल थे. इस बार गांव वालों ने अकेला 70 फुट का रावण ही तैयार करवाया है क्योंकि लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण पुतले के निर्माण में लगने वाली सामग्री महंगी हो गई है. दशहरा कमेटियां केवल प्रथा को पूर्ण करने के लिए अकेले रावण का ही पुतला तैयार करके उसका दहन करेंगी.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 25 साल से रावण का पुतला बना रहा ये मुस्लिम परिवार

Last Updated : Oct 4, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.