ETV Bharat / state

टोहाना में अवैध कॉलोनियों की शिकायत करने वाले व्यक्ति ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 9:43 PM IST

tohana illegal cononies issue
tohana illegal cononies issue

टोहाना में फर्जी रजिस्ट्रेशन आईडी और अवैध कॉलोनी काटने का मुद्दा फिर गरमा रहा है. मामले के शिकायतकर्ता जितेंद्र ने प्रेसवार्ता कर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार, प्रशासन व भूमाफिया मिले हुए हैं, और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.

फतेहाबाद/टोहाना: जिला फतेहाबाद के टोहाना में आज अवैध कॉलोनियों में फर्जी आईडी पर शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई का दावा करने वाले जितेंद्र ज्वाला के द्वारा एक प्रेसवार्ता की गई. जिसमें उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अवैध कॉलोनियों व फर्जी रजिस्ट्रेशन आईडी की जांच तो हो रही है मगर इसका कोई नतीजा नहीं निकल रहा.

जितेंद्र ज्वाला ने कहा कि टोहाना क्षेत्र में करीबन 500 एकड़ में अवैध कॉलोनियां पनप रही हैं जबकि प्रशासन के द्वारा जिले में सबसे ज्यादा टोहाना में 13 अवैध कॉलोनियों होने की बात कही जा रही है, ये कम है. उन्होंने कहा कि उन्होंने टोहाना के हिसार रोड पर खड़ी फसल में कॉलोनी कटने की शिकायत दी थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई मगर अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

टोहाना में अवैध कॉलोनियों की शिकायत करने वाले व्यक्ति ने सरकार व प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि टोहाना में सरकार, प्रशासन व माफिया की मिलीभगत से अवैध कॉलोनियों का धंधा पनप रहा है. फर्जी आईडी रजिस्ट्रेशन मामले में जांच के बाद जो सामने आया है इसमें कौन-कौन शामिल है उसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हो रहा.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में 2 किलो 40 ग्राम गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

जितेंद्र ने कहा कि भोली-भाली जनता भू माफियाओं के बहकावे में आकर अपना पैसा खो रही है. सरकार को चाहिए कि इस मामले में ऐसे लोगों पर कार्रवाई करें व अवैध कॉलोनियां काटने वालों पर कार्रवाई हो, प्रशासन को ऐसे लोगों पर काबू पाना चाहिए.

बता दें कि, जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना में ये सामने आया है कि टोहाना क्षेत्र में सबसे अधिक 13 अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं. प्रशासन ने भी इसको लेकर सख्त रुख अपनाया हुआ है. वहीं पिछले दिनों फर्जी रजिस्ट्रेशन आईडी मामले में भी जिला फतेहाबाद में टोहाना सुर्खियों में रहा. अब देखना ये होगा कि शिकायतकर्ता के द्वारा सामने आकर इस मामले में कार्रवाई ना होने के आरोप लगाने के बाद प्रशासन क्या रुख अख्तियार करता है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: बीमा करवाने के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा खराब फसल का मुआवजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.