ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बीजेपी-जेजेपी गठबधंन के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 7:35 AM IST

जेजेपी और बीजेपी गठबंधन होने के बाद फतेहाबाद में जेजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजा कर खुशी मनाई. कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर बाजार में लड्डू बांटे और जमकर डांस किया.

BJP-JJP alliance

फतेहाबाद: हरियाणा चुनाव के परिणाम ने सभी पर्टियों को चौंका दिया है. किसी पार्टी को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिली तो किसी को उम्मीद से कम मिली. 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी 40 सीटों तक ही सिमट कर रह गई. सोई हुई कांग्रेस बेशक बहुमत से दूर रही हो लेकिन परिणाम से वो भी संतुष्ट होगी.

जेजेपी ने चखाया मजा

जेजेपी के नौसिखिया उम्मीदवारों ने कांग्रेस, इनेलो और बीजेपी को धोबी पछाड़ दी है, जिसे वो अगले चुनाव तक नहीं भूल पाएंगे. किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने की वजह से सरकार बनाने को लेकर संशय बना हुआ था. बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है तो जाहिर सी बात है कि वो सरकार बनाने का दावा करेगी.

बीजेपी-जेजेपी गठबधंन के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां, देखें वीडियो

बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबधंन

शुक्रवार देर रात बीजेपी और जेजेपी के बीच सरकार बनाने को लेकर गठबंधन हो गया. जिसके तहत सीएम बीजेपी की तरफ से और डिप्टी सीएम जेजेपी की तरफ से होगा. जेजेपी और बीजेपी गठबंधन होने के बाद फतेहाबाद में जेजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजा कर खुशी मनाई. कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर बाजार में लड्डू बांटे और जमकर डांस किया. गौरतलब है कि जेजेपी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की टोपी पहनकर डांस किया. कार्यकर्ताओं के कंधे पर जेजेपी की पट्टी तो सर पर बीजेपी की टोपी थी.

मनोहर लाल खट्टर आज ले सकते हैं शपथ

आपको बता दें कि अमित शाह के आवास पर जेजेपी से गठबंधन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने की प्रक्रिया आज शनिवार को आगे बढ़ाई जाएगी. हम आज ही राज्यपाल से सरकार के गठन के लिए मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. माना जा रहा है कि आज ही चंडीगढ़ में शपथ ग्रहण हो सकता है.

ये भी जाने- हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन की बनेगी सरकार, दुष्यंत चौटाला होंगे डिप्टी सीएम

Intro:जेजेपी और बीजेपी गठबंधन के बाद फतेहाबाद में जे जे पी के कार्यकर्ताओं ने ढोल बजा कर मनाई खुशी, कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर बाजार भर में बांटे लड्डू, ढोल की थाप पर नाचते नजर आए जेजेपी और बीजेपी के कार्यकर्ता।Body:जेजेपी और बीजेपी गठबंधन के बाद फतेहाबाद में जे जे पी के कार्यकर्ताओं ने ढोल बजा कर मनाई खुशी, कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर बाजार भर में बांटे लड्डू, ढोल की थाप पर नाचते नजर आए जेजेपी और बीजेपी के कार्यकर्ता।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.