ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच बारिश की मार! फरीदाबाद अनाज मंडी में गेहूं की आवक हुई कम

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:57 PM IST

लॉकडाउन के बीच हुई बारिश के कारण फरीदाबाद के सेक्टर 16 मंडी में अनाज की आवक एकदम से कम हो गई है. पहले रोजाना मंडी में 10 ट्रॉली गेहूं आ रही थी अब वो दो या तीन ट्राली ही रह गई है.

Wheat arrivals reduced in Faridabad sector 16 Grain Market due to rainfall
लॉकडाउन के बीच बारिश की मार! फरीदाबाद अनाज मंडी में गेहूं की आवक हुई कम

फरीदाबादः मंगलवार को हुई बारिश के कारण किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. बारिश के कारण फरीदाबाद की अनाज मंडी में अनाज की आवक काफी कम हो गई है. किसान अनाज को मंडी में लाने की जगह घर पर ही स्टोर करना जरूरी समझ रहे हैं जिस कारण मंडी में अनाज की मात्रा काफी कम हो गई है. हालांकि मंडी प्रधान का कहना है कि बारिश से निपटने के लिए कमेटी द्वारा सभी व्यवस्था की गई है किसानों को घबराने की जरुरत नहीं है.

अनाज की हुई आवक कम

लॉकडाउन के बीच हुई बारिश के कारण फरीदाबाद के सेक्टर 16 मंडी में अनाज की आवक एकदम से कम हो गई है. 1 दिन पहले तक अनाज मंडी में बड़ी मात्रा के साथ किसान अनाज लेकर आ रहे थे लेकिन जैसे ही तेज बारिश हुई मंडी में अनाज की आवक कम हो गई. मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन राजकुमार ने बताया कि पहले रोजाना मंडी में 10 ट्रॉली गेहूं आ रही थी अब वो दो या तीन ट्राली ही रह गई है.

लॉकडाउन के बीच बारिश की मार! फरीदाबाद अनाज मंडी में गेहूं की आवक हुई कम

उन्होंने कहा कि पहले जितने किसानों ने अनाज का रजिस्ट्रेशन कराया था उसमें से वो लगातार मंडी में लेकर आ रहे थे लेकिन जैसे ही बारिश हुई किसानों ने अनाज लाना बंद कर दिया.

बारिश से निपटने के पुख्ता प्रबंध

वाइस चेयरमैन ने कहा कि हमने मंडी में अनाज को भीगने से बचाने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था की हुई है. मंडी में ज्यादातर अनाज को कट्टों में भरने के बाद टीन शेड के अंदर रखा जा रहा है और टीन शेड से बाहर का जो एरिया है वहां पर रखे गए अनाज को त्रिपाल से कवर किया जाता है.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में मजदूरों से किराया मांगने पर 5 झुग्गी मालिक गिरफ्तार

भीगे अनाज को सुखाने का काम

मंडी में किसान के द्वारा लाए गए गेहूं की ढेरों को भी त्रिपाल के माध्यम से बारिश में ढका जाता है. उन्होंने कहा कि बारिश में जो अनाज त्रिपाल के नीचे रखा गया था अब उस अनाज में धूप लगाने का काम किया जा रहा है और धूप लगाने के बाद अनाज को टीन शेड के अंदर रखने की प्रक्रिया अभी चालू है.

गेहूं खरीद पर नहीं कोई असर!

उन्होंने ने बताया बारिश के होने से गेहूं की खरीद पर किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ा है जो गेहूं किसान के द्वारा लाया जा रहा है उसकी खरीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे ही हालात सामान्य होंगे किसान एक या 2 दिन बाद फिर से मंडी में अनाज लाना शुरू कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.