ETV Bharat / state

Faridabad News: नुक्कड़ नाटक के जरिए छात्रों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 2:24 PM IST

Vigilance Awareness Week 2022
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022

फरीदाबाद एनएचपीसी निगम मुख्यालय (Faridabad NHPC Corporation Headquarters) में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत छात्रों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 (Vigilance Awareness Week 2022) चलाया जा रहा है. अभियान के तहत स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया है. इसके साथ ही मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से वॉकथॉन का भी आयोजन किया गया. बता दें कि एनएचपीसी के निगम मुख्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन (Faridabad NHPC Corporation Headquarters) किया गया है.

Vigilance Awareness Week 2022
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 की शुरुआत 31अक्टूबर से की गई थी जोकि 6 नवंबर तक चलेगी. भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत मुहिम के तहत ये अभियान चलाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि आज उन्होंने एनएचपीसी के आवाहन पर सतर्कता जागरुकता दिवस मनाया है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर पहुंचा 450 के पार, डॉक्टर से जानें बच्चों को कैसे रखें सुरक्षित

उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से वह इस तरह के आयोजन में भाग लेते रहे हैं. वहीं इस बार छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत किया. इसके साथ ही वॉकथॉन निकालकर लोगों को करप्शन के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.

फरीदाबाद में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रहे स्टूडेंट्स ने कहा कि वह अपराध के खिलाफ एकजुट होकर रैली निकाल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एक साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे तो यह लड़ाई और भी ज्यादा आसान हो (Street play organized in Faridabad) जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.