ETV Bharat / state

ससुर की छेड़छाड़ का विरोध किया तो पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 5:02 PM IST

महिला को उसके पति ने माता-पिता के कहने पर तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि महिला ने अपने ससुर की छेड़खानी का विरोध किया था. जिसका खामियाजा उसे तीन तलाक के रूप में भुगतना पड़ा.

मां-बाप के कहने पर पति ने दिया तीन तलाक, पुलिस में मामला दर्ज

फरीदाबादः तीन तलाक पर सख्त कानून बनने के बाद भी लोगों के मन में इसका कोई खौफ नजर नहीं आ रहा. एक और ताजा मामला बल्लभगढ़ से सामने आया है. जहां एक महिला को उसके पति ने माता-पिता के कहने पर तीन तलाक दे दिया. आरोप है कि महिला ने अपने ससुर की छेड़खानी का विरोध किया था. जिसका खामियाजा उसे तीन तलाक के रूप में भुगतना पड़ा. पीड़िता के मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति और उसके मां-बाप के खिलाफ छेड़खानी और तीन तलाक देने का केस दर्ज कर लिया है.

ससुर पर लगे छेड़छाड़ के आरोप
बल्लभगढ़ की रहने वाली पीड़ता का निकाह तावड़ू के गांव गोग जा में रहने वाले मोहम्मद वरीफ के साथ जुलाई 2017 में हुआ था. पीड़िता के मुताबिक उसका पति ट्रक चलाता है और अक्सर घर से बाहर ही रहता है. उसके पति के घर से बाहर रहने का फायदा उठाकर उसका ससुर लगभग पिछले 2 साल से उसके साथ अश्लील हरकतें करता था और छेड़छाड़ करता था. जिसका वो लगातार विरोध करती रही.

मां-बाप के कहने पर पति ने दिया तीन तलाक, पुलिस में मामला दर्ज

विरोध करने पर दिया तीन तलाक
पीड़िता ने बताया कि कई बार उसके विरोध करने पर सास ने ससुर ने उसे खूब पीटा और अपने बेटे से भी पिटवाया. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ ससुर के कहने पर उसके पति ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे तीन तलाक दे दिया और घर से भी बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला अब अपने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाना चाहती है और सरकार से न्याय की भी उम्मीद कर रही है.

ये भी पढ़ेंः कॉलेज छात्रा ने दो युवकों पर लगाया रेप का आरोप, पुलिस को आरोपियों की तलाश

'कानून का नहीं कोई खौफ'
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने कहा कि पिछले 2 साल से ससुरालियों द्वारा उसकी बेटी से मारपीट और छेड़छाड़ की जा रही है. यही नहीं अब तो पति ने अपने मां बाप के कहने पर उसकी बेटी को तीन तलाक कहने के बाद घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित पक्ष की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून तो पास कर दिया लेकिन लोग बिल्कुल भी उस कानून की परवाह नहीं कर रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक महिला विभाग की डीएसपी के आदेश पर महिला थाना बल्लभगढ़ में ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अपने ससुर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला ने बताया था कि उसके पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः करनाल: गांव कुताना के खेत में पति-पत्नी के शव मिलने से गांव में फैली सनसनी

Intro:स्टोरी-

एंकर- भले ही केंद्र में मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून का बिल पास कर दिया हो लेकिन लोग आज भी इस कानून को मानने से साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं। ससुर द्वारा लगातार की जा रही छेड़छाड़ का विरोध करने का खामियाजा एक महिला को तीन तलाक लेने कप्तान करना पड़ा। पति ने मां-बाप के कहने पर अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर उसे अपने जीवन से अलग कर दिया। पीड़ित मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति व उसके मां-बाप के खिलाफ छेड़खानी तथा तीन तलाक देने का केस दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस अभी तक इनमें से किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। तीन तलाक का यह फरीदाबाद का पहला जबकि हरियाणा का दूसरा मामला बताया जा रहा है।


वीओ- दिखाई दे रही यह मासूम बच्ची बल्लभगढ़ की अज्जी कॉलोनी में रहने वाली शबनम की डेढ़ साल की बेटी है। शबनम का ने कहा जुलाई 2017 में तावडू के गांव गोग जा में रहने वाले मोहम्मद वरीफ के साथ हुआ था। शबनम की माने तो उसका पति ट्रक चलाता है और अक्सर घर से बाहर ही रहता है। उसके पति के घर से बाहर रहने का फायदा उठाकर उसका ससुर लगभग पिछले 2 साल से उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ करता रहा जिसका वह लगातार विरोध करती रही। कई बार उसके विरोध करने पर सास ने ससुर ने उसे खूब पीटा और अपने बेटे से भी पिटवाया। शबनम की माने तो अब उसके साथ ससुर के कहने पर उसके पति ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे तीन तलाक दे दिया और घर से भी बाहर निकाल दिया। शबनम अब अपने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाना चाहती है और सरकार से न्याय की भी उम्मीद कर रही है।


बाईट- शबनम, पीड़िता


वीओ- वही शबनम के पिता वहीद की माने तो पिछले 2 साल से ससुरालियों द्वारा उसकी बेटी से मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का पूरा परिवार दंश झेल रहा था। अब पति ने अपने मां बाप के कहने पर उसकी बेटी को तीन तलाक कहने के बाद घर से बाहर निकाल दिया। वहीद की मानें तो मोदी ने कानून तो पास कर दिया लेकिन लोग बिल्कुल भी उस कानून की परवाह नहीं कर रहे हैं। वहीद ने मोदी और पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।


बाईट- वहीद, शबनम का पिता


वीओ- वहीं पुलिस की माने तो महिला ने शिकायत दी थी जो महिला विभाग की डीएसपी के आदेश पर महिला थाना बल्लभगढ़ में ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की मानें तो महिला ने अपने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अपने ससुर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला ने बताया था कि उसके पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बाईट- सूबे सिंह, पीआरओ पुलिस
Body:hr_far_02_teen_talaq_mamla_vis_bite_7203403_Conclusion:hr_far_02_teen_talaq_mamla_vis_bite_7203403_
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.