ETV Bharat / state

फरीदाबाद में परिवहन मंत्री ने रन फॉर यूथ को दिखाई हरी झंडी, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 12:56 PM IST

Run for Youth in Faridabad
फरीदाबाद में परिवहन मंत्री ने रन फॉर यूथ को दिखाई हरी झंडी

फरीदाबाद में राज्य स्तरीय रन फॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन किया. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने युवाओं के साथ दौड़ में भी हिस्सा लिया.

फरीदाबाद: जिला प्रशासन ने राज्य स्तरीय रन फॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन किया. ये कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने युवाओं के साथ दौड़ में भी हिस्सा लिया.

कैबिनेट मंत्री ने किया रन फॉर यूथ का उद्घाटन
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. जिला उपायुक्त यशपाल यादव और तमाम जिला अधिकारियों ने इस रन फॉर यूथ में हिस्सा लिया. उन्होंने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायकों का स्वागत किया.

फरीदाबाद में परिवहन मंत्री ने रन फॉर यूथ को दिखाई हरी झंडी

ये भी पढ़ें- स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, सीएम ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी

फरीदाबाद में रणपुर युद्ध का आयोजन जिला प्रशासन ने किया. जिसमें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा समेत तमाम नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Intro:एंकर।


स्वामी विवेकानंद के जन्म  शताब्दी दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय रन फॉर यूथ का आयोजन किया गया ।


फरीदाबाद के सेक्टर-12 खेल परिसर से हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रन फॉर यूथ को हरी झंडी दिखाई।


 हरी झंडी दिखाने के बाद खुद कैबिनेट मंत्री ने भी फरीदाबाद वासियों के साथ दौड़ लगाई ।


इस मौके पर फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता तिगांव से विधायक राजेश नागर ,जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी भी मौजूद रहे।

Body:वीओ। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फॉर यूथ का आयोजन किया गया ।यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया है।


इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रन फॉर यूथ को हरी झंडी दिखाई, साथ ही शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरीके के आयोजनों से जहां भाईचारा और एकता बढ़ती है ,वही स्वास्थ्य भी फिट रहता है ।


आज देश का नौजवान विभिन्न सेवाओ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।जिससे देश एक अच्छी दिशा में जा रहा है ।


कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने खिलाड़ियों को शॉल उड़ाकर उनका सम्मानित किया। साथ ही जिला उपायुक्त यशपाल यादव वे तमाम जिला अधिकारियों ने इस रन फॉर यूथ में हिस्सा लिया और मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और  विधायकों का वहां पहुंचने पर स्वागत किया गया।


बाइट। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा 

Conclusion: फरीदाबाद में रणपुर युद्ध का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सहित तमाम नेताओं ने दौड़ में हिस्सा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.