ETV Bharat / state

किसानों के महाआंदोलन को लेकर दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर धारा-144 लागू

author img

By

Published : Nov 26, 2020, 12:09 PM IST

बदरपुर बॉर्डर, सराय और बाईपास पर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर खड़ी हो गई है. पुलिस प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन के साथ मोर्चा संभाले हुए है.

Section 144 imposed in delhi-faridabad border
Section 144 imposed in delhi-faridabad border

फरीदाबाद: किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है. पुलिस प्रशासन ने किसानों को रोकने के लिए वॉटर कैनन से लेकर आंसू गैस के गोले तक सभी तरह की व्यवस्थाओं के साथ तैनात हैं. फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाली सभी बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है.

बता दें कि दिल्ली जाने वाली सभी वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस की कोशिश ये है कि कोई भी किसान बॉर्डर को पार न कर पाए. फरीदाबाद पुलिस दिल्ली जाने वाले रास्ते पर बैरिकेट्स लगा दिए हैं, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और दिल्ली जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

किसानों के महाआंदोलन को लेकर दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर धारा-144 लागू

फरीदाबाद पुलिस की तरफ से सख्त लहजे में कहा गया है कि किसानों को दिल्ली में किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, ताकि दिल्ली के जंतर मंतर पर कानून व्यवस्था और माहौल न बिगड़ने पाए.

ये भी पढ़ें- करनाल-पानीपत पुलिस ने कर्ण लेक पुल पर बेरिगेटिंग कर हाईवे जाम किया

इस समय पुलिस फरीदाबाद के तीन जगह बदरपुर बॉर्डर, सराय और बाईपास रोड सेक्टर 37 पर पर धारा 144 को लागू कर दिया है. यहां पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सरकार पर पहले ही हरियाणा दिल्ली बॉर्डर को सील कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.