ETV Bharat / state

फरीदाबाद में लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:34 AM IST

फरीदाबाद में लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Robbers arrested in Faridabad) लिया है. आरोपियों के पास देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया है.

faridabad loot case
faridabad loot case

फरीदाबाद: फरीदाबाद में लूट के इरादे से घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. क्राइम ब्रांच-56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डालचंद और धर्मपाल का नाम शामिल है. दोनों आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह पलवल जिले के रहने वाले हैं, जिन्हें लूट का प्रयास करते गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम सेक्टर-62 एरिया में गश्त कर रही थी. तभी सूत्रों से सूचना मिली कि आरोपी राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया.

यह भी पढ़ें-सिरसा में अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 6 मार्च को पिस्तौल के बल पर की थी लूट

आरोपियों के पास से एक जिंदा कारतूस, एक देसी कट्टा, एक लोहे की रॉड के साथ वारदात में इस्तेमाल लाई गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. वहीं आदर्श नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई. पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदि हैं और नशे की आपूर्ति के लिए लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं और इससे पहले भी कई मुकदमों में जेल जा चुके हैं. पुलिसिया पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और इसके बाद जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.