ETV Bharat / state

Ravan Dahan in Faridabad: फरीदाबाद में पुलिस सुरक्षा के बीच होगा रावण दहन, 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 23, 2023, 9:27 PM IST

Ravan Dahan in Faridabad: फरीदाबाद में विजयदशमी के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. इस बार रावण दहन पुलिस सुरक्षा के बीच होगा. दशहरे के शुभ अवसर पर शहर में 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जो सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगे.

Ravan Dahan in Faridabad
फरीदाबाद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में विजयदशमी का त्योहार पुलिस सुरक्षा के बीच मनाया जाएगा. इस दौरान 1500 से अधिक पुलिसकर्मी फील्ड में तैनात रहेंगे. पुलिस की यातायात एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है. फरीदाबाद में रावण दहन कार्यक्रम के स्थल के आसपास भीड़ के कारण ट्रैफिक धीमा हो सकता है. रावण दहन के दौरान लोगों को जेब कतरों से सावधान रहने की भी नसीहत दी गई है.

ये भी पढ़ें: Panipat Dussehra Special 2023: पानीपत में इस बार रावण के साथ उसकी लंका का भी होगा दहन, 70 फीट ऊंचा पुतला बनकर तैयार

फरीदाबाद में दशहरे के शुभ अवसर पर कई स्थानों पर रावण दहन किया जाएगा. फरीदाबाद के तीनों जॉन एनआईटी, सेंट्रल तथा बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड व सेक्टर 16 सहित कई स्थानों पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है. विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है जिसमें झांकियां निकालने के पश्चात शाम के समय रावण दहन किया जाता है. रावण दहन में कई प्रकार की आतिशबाजी का प्रयोग किया जाता है.

ऐसे अवसर पर भीड़ का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैलाकर भगदड़ मचाते हैं और सामाजिक शांति भंग करने की कोशिश करते हैं. या किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद फैलाकर तनाव की स्थिति पैदा कर सकते हैं. इससे निपटने के लिए फरीदाबाद पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी और पुलिस सुरक्षा के बीच रावण दहन किया जाएगा. क्राइम ब्रांच की टीम सादी वर्दी में कार्यक्रम में उपस्थित रहकर उपद्रवियों पर निगरानी रखेगी.

दशहरे के अवसर पर पुलिस की विशेष ड्यूटियां लगाई गई है. जिसमें एसीपी स्तर के अधिकारी ड्यूटी इंचार्ज रहेंगे. पुलिस आयुक्त द्वारा सभी क्राइम ब्रांच, थाना व ट्रैफिक अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. फरीदाबाद पुलिस किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है और यदि कोई भी कार्यक्रम में शांति भंग करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फरीदाबाद पुलिस ने आमजन से अनुरोध किया है कि गली मोहल्लों में किए जाने वाले रावण दहन में सुरक्षा उपकरणों जैसे की रेत, पानी इत्यादि का उचित प्रबंध करें तथा छोटे बच्चों को दूर रखें. ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे. फरीदाबाद पुलिस द्वारा शहरवासियों को उक्त सावधानियां बरतते हुए दशहरा पर्व मनाने की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई.

ये भी पढ़ें: Haryana Panipat Jail DSP Died: पानीपत जेल डीएसपी जोगिंद्र देशवाल का हार्ट अटैक से मौत, जिम में व्यायाम करते समय आया अटैक, जानिए बचाव के तरीके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.