ETV Bharat / state

फरीदाबाद में किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन ना करवाने पर 12 मकान मालिकों पर केस दर्ज

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 5:29 PM IST

फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर किरायेदारों का वेरिफिकेशन (Faridabad Police Tenants Verification) ना करवाने पर पुलिस ने 5 महिलाओं सहित 12 मकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

police verification of tenants in faridabad
police verification of tenants in faridabad

फरीदाबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर को लेकर जिले में पुलिस सुरक्षा अभियान चल रही है. जिसके तहत फरीदाबाद पुलिस ने ऐसे 12 मकान मालिकों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिन्होंने बिना किसी पुलिस वेरिफिकेशन (Faridabad Police Tenants Verification) के 123 लोगों को मकानों में किराए पर रखा हुआ था. मामला फरीदाबाद के आशियाना फ्लैट सोसाइटी से सामने आया है.

फरीदाबाद पुलिस गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ अभियान चला रही है. जो बिना पुलिस वेरिफिकेशन के लोगों को किराए पर मकान दे रह रहे हैं. इस कड़ी में सेक्टर-56 स्थित आशियाना फ्लैट सोसाइटी में पुलिस ने चेकिंग की तो पाया कि 12 मकान मालिकों ने 123 लोगों को बिना किसी पुलिस वेरिफिकेशन के मकान किराए पर दे रखे थे. फरीदाबाद के सेक्टर-58 प्रभारी ने 12 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस वेरिफिकेशन ना करने के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- हुक्का पीने के दौरान हुई थी कहासुनी, अब दहशत फैलाने के लिए किया हवाई फायर, केस दर्ज

वहीं पुलिस ने अजनबी तरीके से रह रहे 123 लोगों के पर्चे भरकर उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड चेक करवाने का आदेश दिया है. पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस के चलते जिले में चेकिंग अभियान चला रखा है. जिसमें पता चला कि मकान मालिकों ने बिना पुलिस वेरिफिकेशन के किरायेदारों को मकान किराये पर दिया था. जिसके चलते 5 महिलाओं सहित 12 मकान मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी तक किसी भी मकान मालिक की गिरफ्तारी नहीं की गयी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.