ETV Bharat / state

Surajkund Mela 2023: अंतिम चरण में सूरजकुंड मेले की तैयारी, सुरक्षा में 3000 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 8:42 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में 3 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आयोजन शुरू होगा. सूरजकुंड मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मेले का आयोजन सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है. वहीं, मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने समीक्षा की और पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Police commissioner held a meeting regarding Surajkund Mela 2023
सूरजकुंड मेला 2023 को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बुलाई पुलिस कर्मियों की बैठक

फरीदाबाद: 36वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले की शुरुआत इस साल 3 फरवरी से होने जा रही है. मेला 19 फरवरी तक चलेगा. वहीं, मेले में सुरक्षा इंतजाम को लेकर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सूरजकुंड (फरीदाबाद) में हस्तशिल्प मेला का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस अवसर पर उनके साथ मेले के तमाम सुरक्षा प्रबंधों के सुपरवाइजर के अधिकारी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नीतीश अग्रवाल भी मौजूद रहे.

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा के मद्देनजर दौरा किया है. सूरजकुंड मेले की बाउंड्री, वीआईपी पंडाल, वीआईपी गेट के अलावा अन्य सभी गेट व सभी जोन व पार्किंग स्थल को चेक किया गया. उन्होंने मेले में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मेले को 8 जोन में बांटा गया है. ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो.

Police commissioner held a meeting regarding Surajkund Mela 2023
सूरजकुंड मेला 2023 को लेकर पुलिस कमिश्नर ने बुलाई पुलिस कर्मियों की बैठक

ड्रोन से मेले में होगी निगरानी: मेले की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई गई है. ताकि पुलिसकर्मी सही तरीके से ड्यूटी कर सकें. सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर व डीएफएमडी होंगे, मेले की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर आपराधिक तत्वों और मनचलों पर नजर रखने के लिए महिला रैपिडेक्स पुलिस, स्वेट कमांडो और सिविल कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा दूरबीन से भी मनचलों पर नजर रखी जाएगी. पुलिसकर्मी मेले के चारों ओर उंची-उंची पहाड़ियों पर भी असले के साथ तैनात होंगे.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुलेट प्रूफ जिप्सी, डॉग स्कवाड टीम, मोबाइल जैमर, स्वेट कमांडों एवं सुरक्षा के मद्देनजर सीआईडी टीम का बम निरोधक दस्ता भी तैनात होगी. मेले की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए हरियाणा पुलिस के स्पेशल कमांडो बुलेट प्रूफ जैकेट एवं ऑटोमेटिक गन सहित तैनात किए जाएंगे. टिकट काउंटर, वीआईपी पार्किंग, मचान इत्यादि पर भी हथियार सहित पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे.

मेले की सुरक्षा में 3000 से अधिक पुलिसकर्मी: मेले की सुरक्षा के लिए करीब 3000 से अधिक पुलिसकर्मी की डयूटी लगाई गई है, जिसमें फरीदाबाद पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावा अन्य जिलों से भी पुलिस बल तैनात किया गया है. 250 से अधिक क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहेंगे और साथ ही 150 से अधिक महिला पुलिसकर्मी असामाजिक तत्व से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगी.

इसके अलावा ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए 250 पुलिसकर्मियों के साथ 400 से अधिक ट्रैफिक होमगार्ड तैनात किए गए हैं जोकि मेले के अंदर एवं बाहर तैनात होंगे. ताकि मेले में आने वाले लोगों को ट्रैफिक से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. सूरजकुंड मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कुल 30 नाके लगाए गए हैं जिसमें 8 नाके मेला परिसर के अंदर और 14 नाके मेला परिसर के चारों तरफ तथा 8 अन्य छोटे नाके लगाए गए हैं.

मेला परिसर में 350 से अधिक कैमरे: मेला परिसर के सभी गेट, सभी जोन, फूड कोर्ट, वीआईपी पंडाल और सभी पार्किग स्थल एवं अन्य जगह पर करीब 350 कैमरे लगए गए हैं, जिन्हें सूरजकुंड स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. सीसीटीवी निगरानी के लिए 50 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. लॉस्ट एंड फाउंड अनाउंसिग काउंटर भी बनाया गया है, इसके अलावा जो बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं उनके लिए एक अलग से जगह बनाई गई है. उन्होंने बताया कि मेले की लोकप्रियता को देखते हुए वाहनों की बढ़ती सख्या को देखते हुए मीडिया पार्किंग सहित 7 वीआईपी पार्किंग के अलावा 8 पब्लिक पार्किग स्थल बनाए गए हैं. मेले में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, उसके लिए डॉक्टर भी मौजूद होंगे. इसके अलावा 8 एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: मेड इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया पर होगा फोकस! जानिए स्टार्टअप को बजट से क्या हैं उम्मीदें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.