ETV Bharat / state

खेत में बना रहे अवैध शराब का मामला, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 10:50 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है. आरोपी के पास से 12 लीटर कच्चा माल समेत कई नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए हैं.

making illegal raw liquor Case in farm in Faridabad
खेत में बना रहे अवैध शराब का मामला

फरीदाबाद: हरियाणा जहां एक ओर प्रशासन और सरकार नशे को जड़ से खत्म करने के दावे कर रहे हैं. वहीं, इस तरह के मामले सामने आना गंभीर विषय है. बीते बुधवार को प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार पंचकूला में फूड एंड ड्रग विभाग तथा पुलिस ने हुक्का बार पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस दौरान हुक्का बार से कई तरह के नशीले पदार्थ बरामद किए गए. वहीं, आईपीसी की धाराओं के तहत कई मामले दर्ज किए गए हैं.

हैरानी तब होती है जब दिग्गजों की सख्त कार्रवाई के बावजूद भी नशाखोरी का धंधा बंद नहीं होता. जब इन नशेड़ियों पर इस कार्रवाई का कोई असर नहीं देखा जाता. दरअसल, फरीदाबाद में खेत में अवैध कच्ची शराब बनाने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से कई तरह की नशीली चीजें भी बरामद की गई हैं.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजेंद्र है. जो भूपानी एरिया का निवासी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को खेड़ी पुल एरिया से अवैध शराब बनाते हुए काबू कर लिया. मौके से आरोपी के कब्जे से 8 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने में उपयोग होने वाला 12 लीटर कच्चा माल, 2 ड्रम, पतीली, कैन, बाल्टी, पाइप इत्यादि बरामद की गई.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में पेस्टीसाइड की दुकान पर छापा, बिना लाइसेंस कीटनाशक बेच रहा था दुकानदार

मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खेती बाड़ी का काम करता है और बादशाहपुर गांव में खेत की मोटर पर वह कच्ची शराब निकालकर इसे बेचने का काम करता है. आरोपी ने बताया कि पैसों के लालच में आकर उसने शराब निकालने शुरू की थी. जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.