ETV Bharat / state

फरीदाबाद में इनेलो की परिवर्तन यात्रा, करण चौटाला बोले- विपक्ष कुछ भी बोले, हम अपना काम करते रहेंगे

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:30 PM IST

INLD Parivartan Yatra in Faridabad
INLD Parivartan Yatra in Faridabad

फरीदाबाद में इनेलो की परिवर्तन यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में करण चौटाला और सुनैना चौटाला ने भी शिरकत की. यात्रा के दौरान सुनैना चौटाला ने कहा कि महिलाएं इनेलो पर भरोसा करती हैं, जबकि बीजेपी मात्र दिखावा करती है.

फरीदाबाद: इंडियन नेशनल लोकदल की परिवर्तन यात्रा आज एनआईटी विधानसभा-86 में पहुंची, जहां इनेलो महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू ने भारी संख्या में आए लोगों के साथ यात्रा का स्वागत किया. इस परिवर्तन यात्रा में आज करण चौटाला, सुनैना चौटाला मुख्य रूप से शामिल हुए. जबकि यात्रा में ओपी चौटाला कार से आए. यात्रा का विधानसभा-86 में पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए करण चौटाला ने बताया कि जहां-जहां से लालू की परिवर्तन यात्रा गुजर रही है, वहां लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि लोग अब परिवर्तन की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस यात्रा को लेकर कुछ भी बोले उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. हम अपना काम करते जा रहे हैं और लोग जुड़ते जा रहे हैं. लोग अपना प्यार और आशीर्वाद इस परिवर्तन यात्रा को लगातार दे रहे हैं. इंडियन नेशनल लोकदल महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि आज महिलाएं इनेलो पार्टी पर फक्र महसूस करती हैं. उन्होंने कहा कि यह वह पार्टी है जो महिलाओं को सम्मान देती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार महिला आयोग का गठन भी ओम प्रकाश चौटाला ने किया था.

इस बात को प्रदेश की महिलाएं अच्छी तरह जानती हैं और इनेलो में विश्वास रखते हुए परिवर्तन यात्रा में शामिल हो रही है. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा एक भ्रष्ट पार्टी है और उसे यह नहीं मालूम कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है. आज प्रदेश की महिलाएं जान चुकी हैं कि बीजेपी मात्र दिखावा करती है. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री तक को भी घेरते हुए कहा कि खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले में प्रदेश के सीएम ने एक्शन लेने से साफ इंकार कर दिया था जिसको लेकर वह दोषी हैं.

यह भी पढ़ें-हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर मांगी गई 15 लाख की रिश्वत, 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस मौके पर इनेलो की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जगजीत पन्नू ने कहा कि परिवर्तन यात्रा को देखकर विपक्षियों में घबराहट पैदा हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 2 दिनों से हमारे पोस्टर फाड़े जा रहे हैं और लोगों को धमकाया जा रहा है. इसके बावजूद यह तय है कि आने वाले चुनावों में सरकार इंडियन नेशनल लोकदल की ही बनेगी. उन्होंने क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा कि वह विधायक कम और कथावाचक ज्यादा है, जिन्हें विकास से कुछ लेना-देना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.