ETV Bharat / state

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर मांगी गई 15 लाख की रिश्वत, 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 11:08 AM IST

हरियाणा में रिश्वत मांगने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी किसी और के नाम पर नहीं बल्कि सीधे गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर एक सर्जिकल कंपनी के मालिक से रिश्वत मांग रहे थे. पीड़ित ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Bribery in the Name of Anil Vij in Rohtak
रोहतक में अनिल विज के नाम से रिश्वत

रोहतक: जिले में एक सर्जिकल कंपनी को सील करने धमकी और गृहमंत्री अनिल विज के नाम पर 15 लाख की रिश्वत मांगने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी खुद को सीएमओ और इनकम टैक्स अधिकारी बता रहे थे. आरोपियों ने पीड़ित को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का फोटो भी भेजा था ताकि दबाव बनाया जा सके. पीड़ित की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी थाना रोहतक में मामला दर्ज किया गया.

दरअसल रोहतक की शेर विहार कॉलोनी के रहने वाले राकेश गुप्ता ने शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि वो रोहतक सर्जिकल ब्यूरो कंपनी के प्रोपराइटर हैं. 2 दिन पहले उसके पास कुलदीप सैनी नाम के एक युवक का फोन आया जो अपने आप को चंडीगढ़ में सिविल सर्जन ऑफिसर बता रहा था. उसके साथ एक दोस्त अमित भी था जिसने खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया. पीड़ित ने कहा कि दोनों मेरे शॉप पर आए और दुकान को सील करने की धमकी देने लगे. पीड़ित राकेश गुप्ता ने कहा कि कुलदीप सैनी ने इस दौरान उनसे 15 लाख की रिश्वत मांगी ताकि दुकान को सीलिंग से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें- रोहतक में निजी स्कूल की शिक्षिका को सम्मोहित कर सोने की चेन ले गए ठग, मामला दर्ज

पीड़ित राकेश गुप्ता ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि उनकी एक मीटिंग अशोका चौक पर भी हुई थी जिसमें 15 लाख की बजाय 13 लाख में सौदा तय हुआ. राकेश गुप्ता का कहना कि अचानक से इतना पैसा ना होने के चलते उन्होने नहीं दिया. आरोपी बार-बार उनके पास फोन से मैसेज करते रहे. यही नहीं आरोपियों ने गृह मंत्री अनिल विज का फोटो भेजकर पैसे 3 लोगों में बंटने की बात कर रहे थे. पीड़ित ने शिवाजी कॉलोनी थाने में कुलदीप सैनी और अमित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

शिवाजी कॉलोनी थाने के पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि उनके पास राकेश गुप्ता की शिकायत आई है, जिनमें 2 लोगों पर दबाव बनाकर 15 लाख की रिश्वत मांगने की बात कही गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 170, 383, 419, 420 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल हैरानी वाली बात ये है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर ही आरोपी रिश्वत मांग रहे थे.

ये भी पढ़ें- अस्पताल के बाहर 4 दिन की बच्ची को लावारिश छोड़ भागी महिला, पीजीआई में एडमिट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.