ETV Bharat / state

रोहतक में निजी स्कूल की शिक्षिका को सम्मोहित कर सोने की चेन ले गए ठग, मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:52 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 2:49 PM IST

रोहतक में गोहाना रोड पर गुरूवार को निजी स्कूल की एक शिक्षिका से 3 ठग सोने की चेन लेकर फरार हो गए. महिला का दावा है कि ठगों ने उसे सम्मोहित करके इस वारदात को अंजाम दिया. कुछ देर बाद उसे होश आया तब उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ.

रोहतक में महिला से ठगी
ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक

रोहतक: जिले में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. थाने में दी गई महिला की शिकायत के मुताबिक आर्य नगर की प्रेम लता लाखनमाजरा शीतला पब्लिक स्कूल रोहतक में शिक्षिका है. वह हर रोज की तरह गुरूवार को भी स्थानीय गोहाना रोड पर स्कूल की वैन का इंतजार कर रही थी. तभी एक व्यक्ति उसके पास आया. उस व्यक्ति ने कुछ दूरी पर खड़े दूसरे व्यक्ति की ओर इशारा करके कहा कि वो पुलिसकर्मी है और शिक्षिका को बुला रहा है. प्रेम लता उस व्यक्ति के कहने पर कुछ दूरी पर खड़े व्यक्ति के पास गई तो वो पुलिस वर्दी में न होकर सादे कपड़ों में था.

उस व्यक्ति ने कहा कि यहां बदमाश चाकू मारकर गले से चेन छीन ले जाते हैं. इसलिए वह गले से अपनी चेन को उतारकर पर्स में रख ले. उस व्यक्ति के कहने पर शिक्षिका ने अपनी सोने की चेन गले से उतार ली. तभी उन दोनों व्यक्तियों का एक साथी और वहां पहुंच गया. इस बीच प्रेम लता को सम्मोहित कर लिया गया. फिर उस साथी ने शिक्षिका से यह कहकर सोने की चेन ले ली कि वह उसके पर्स में डाल रहा है.

ये भी पढ़ें- लाइसेंसी हथियार बनाने की साजिश! पुलिस को रंगादारी की दी झूठी शिकायत, आरोपी गिरफ्तार

सम्मोहित होने की वजह से प्रेम लता को कुछ समझ नहीं आया और उनकी सब बात मानती गई. उस व्यक्ति ने कहा कि सोने की चेन पर्स में डाल दी है. फिर वे तीनों व्यक्ति वहां से चले गए. इस बीच स्कूल की वैन वहां आ गई. प्रेम लता वैन में बैठ गई. कुछ ही देर बाद उसे होश आया तो उसने पर्स चेक किया. पर्स के अंदर सोने की चेन नहीं मिली. तब वह समझ गई कि वे तीनों ठग थे और सम्मोहित कर उसकी सोने की चेन ले गए. ड्यूटी से लौटने के बाद प्रेम लता ने ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल के बाहर 4 दिन की बच्ची को लावारिश छोड़ भागी महिला, पीजीआई में एडमिट

Last Updated :Mar 17, 2023, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.