ETV Bharat / state

Haryana budget 2023: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सराहा बजट, बोले: हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए लाभदायक

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 7:15 PM IST

ऊर्जा एवं भारी उद्योग मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पहले केंद्र सरकार बजट की जमकर सराहना की और इसे हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए लाभदायक बजट बताया. उन्होंने कहा कि यह अमृत काल का पहला 45 लाख करोड़ का आत्मनिर्भर भारत का बजट है.

Krishan Pal Gurjar on Haryana budget
ऊर्जा एवं भारी उद्योग मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

ऊर्जा एवं भारी उद्योग मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज गुरुवार को हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपने विचार रखते हुए जहां देश के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, उन्होंने हरियाणा के बजट पर भी अपनी बात रखी और साथ ही साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. ऊर्जा एवं भारी उद्योग मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पहले केंद्र सरकार बजट की जमकर सराहना की और इसे हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए लाभदायक बजट बताया. मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि यह अमृत काल का पहला 45 लाख करोड़ का आत्मनिर्भर भारत का बजट है.

हरियाणा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की जमकर सराहना करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और कहा कि पेश किए गए बजट में हरियाणा की जनता पर किसी नए कार्य का बोझ डाले बिना 1 लाख 80 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया गया है. यह विकसित हरियाणा का बजट है. मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज हरियाणा में प्रति व्यक्ति आमदनी अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इस बार प्रदेश के बजट में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने इसे एक संतुलित बजट बताया.

वहीं, मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है जो लोग आज पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं उसी कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में खुद पुरानी पेंशन बंद की थी और उन्होंने जो जो किया उसी को भुगत रहे हैं. राज्य मंत्री ने कहा कि कॉमेडी कॉल मी दुनिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से बिगड़ी पर हमारी सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी से नीचे नहीं उतरने दिया और आज अन्य देशों के मुकाबले हमारे देश में महंगाई कम है.

ये भी पढ़ें- Haryana Budget 2023-24: मनोहर लाल ने पेश किया 1,83,950 करोड़ का बजट, कोई नया टैक्स नहीं लेकिन कर्ज बजट से ज्यादा

Last Updated :Feb 23, 2023, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.