ETV Bharat / state

फरीदाबाद में मालगाड़ी का डिब्बा अनियंत्रित होकर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में घुसा

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 7:22 PM IST

faridabad goods train accident
faridabad goods train accident

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सीमेंट से भरी मालगाड़ी का एक डिब्बा अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गया और रेलवे स्टेशन की दीवार को तोड़ते हुए रेलवे स्टेशन की पार्किंग के अंदर जा घुसा. जहां पर कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई.

फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक मालगाड़ी का डिब्बा अनियंत्रित होकर (faridabad goods train accident) स्टेशन के अंदर जा घुसा. मालगाड़ी में सीमेंट को भरकर यहां पर उतारने के लिए लाया जाता है और जब मालगाड़ी से सीमेंट को उतारने के लिए मालगाड़ी को प्लेटफार्म के साथ लगाने की कोशिश की जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर मालगाड़ी का सबसे पीछे वाला डिब्बा रेलवे स्टेशन की दीवार तोड़ते हुए रेलवे स्टेशन की पार्किंग में घुस गया.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेलवे स्टेशन की दीवार के साथ-साथ लगी पूरी गिरल भी उखड़ गई और पार्किंग के अंदर खड़ी गाड़ी को भी डिब्बे ने जोरदार टक्कर मारी. पार्किंग के अंदर कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. हालांकि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पार्किंग के अंदर केवल गाड़ियां खड़ी हुई थी. गाड़ियों के अंदर कोई मौजूद नहीं था.

फरीदाबाद में मालगाड़ी का डिब्बा अनियंत्रित होकर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में घुसा

ये भी पढ़ें- होली से पहले यात्रियों को तोहफा, ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था बहाल

टक्कर होते ही रेलवे के द्वारा राहत कार्य भी फौरन शुरू किया गया और मालगाड़ी के सभी डिब्बो को पटरी से उतरे डिब्बे को अलग किया गया. जिस शख्स की गाड़ी सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है उसका नाम विजय विरमानी है और फरीदाबाद के सेक्टर 31 का रहने वाला है और परिवार के किसी व्यक्ति को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए आया हुआ था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.