ETV Bharat / state

Faridabad Woman Murder Update: फरीदाबाद में महिला की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मां की मौत का बदला लेने के लिए दिया वारदात को अंजाम

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 21, 2023, 10:07 PM IST

Faridabad Woman Murder Update: फरीदाबाद में महिला की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 18 अक्टूबर को सेक्टर-62 में रहने वाली महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

Faridabad Woman Murder Update
महिला की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में महिला की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने 45 वर्षीय महिला की चाकू से गोदकर हत्या की थी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गौरव व आकाश है. आरोपी गौरव बल्लभगढ़ के गांव सुनपेड़ का रहने वाला है, जो कि मृतक महिला की बेटी का चचेरा देवर है.

ये भी पढ़ें: Woman Murder In Faridabad: फरीदाबाद में चाकू गोदकर महिला का मर्डर, रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को आदर्श नगर थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें मृतक महिला की बेटी ने पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी शादी दो वर्ष पहले सुनपेड़ के रहने वाले तेजवीर के साथ हुई थी. तेजवीर के चाचा जोगेंद्र हैं, तथा जोगेंद्र का बेटा गौरव है. लड़की ने बताया कि उसके पिता नोएडा में रहते हैं और उसकी मां और छोटा भाई पढ़ाई और क्रिकेट की कोचिंग के लिए पिछले 4 महीने से बल्लभगढ़ के सेक्टर 62 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे.

18 अक्टूबर को शाम करीब 5 बजे उन्हें सूचना मिली कि दो लड़के उनकी मां को चाकू मारकर फरार हो गए हैं और उसकी घायल मां एक लड़के का नाम गौरव बता रही है. जो लड़की का चचेरा देवर है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला बालकनी में घायल अवस्था में पड़ी हुई थी. जिसे पुलिस ने सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला की मृत्यु हो गई.

पीड़िता की शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी गौरव तथा उसके साथी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी. आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसमें सहायक उप निरीक्षक कुलदीप, हवलदार आनंद व अजय तथा सिपाही नसीब, अनिल, रमेश व सुरेंद्र का नाम शामिल था.

क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी गौरव को तिगांव पुल तथा आरोपी आकाश को कैली चौक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गौरव के पिता जोगेंद्र का पिछले करीब 1 साल से मृतक महिला के साथ संबंध व बोलचाल था. इसके बारे में गौरव की मां को पता चल गया था और उसकी वजह से घर में झगड़े होने शुरू हो गए. गौरव ने अपने पिता और उस महिला को बहुत समझाया. लेकिन उन्होंने उसकी बात नहीं मानी और इसी सदमे के चलते 3 महीने पहले गौरव की माता का देहांत हो गया.

इसी कारण गौरव गुस्से में था और उसने अपनी मां की मौत का बदला लेने के लिए अपने साथी आकाश के साथ मिलकर महिला को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात में प्रयोग चाकू, मोटरसाइकिल तथा कपड़ों की बरामदगी के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Faridabad Crime News: साले ने दोस्तों के साथ मिलकर करवाया जीजा का अपहरण, फिल्मी स्टाइल में बनाया प्लान, 7 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.