ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस ने सरकारी स्कूल के छात्रों को किया जागरूक, ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2023, 9:59 PM IST

Faridabad Traffic Police Aware Students: फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने अजरौंदा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को क्राइम के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें

Faridabad Traffic Police Aware Students
Faridabad Traffic Police Aware Students

फरीदाबाद: अजरौंदा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया. इसके अलावा छात्राओं को अपराध के बारे में जानकारी दी, ताकि उनके साथ कुछ गलत ना हो सके. अगर कुछ गलत हो भी तो वो पुलिस से डरे नहीं, बल्कि बेझिझक पुलिस से शिकायत करें.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में बताया कि रोड पर हमें सावधानी से चलना चाहिए. रोड को पार करते समय पहले अपने राइट देखना व फिर लेफ्ट देखने के बाद सावधानी से रोड पार करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि रोड पर सावधानी हटी दुर्घटना घटी. अपने बचाव में ही सबका बचाव है.

उन्होंने बताया कि रेड लाइट पर कभी सिग्नल पर पार नहीं करना चाहिए, ग्रीन होने पर ही सिग्नल को पार करना चाहिए. उन्होंने बताया कि अपने वाहन को हमेशा गति सीमा में ही ड्राइव करना चाहिए. अपनी लेन में ही वाहन को चलाना चाहिए, वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करनी चाहिए. गाड़ी चलाते समय स्वयं यातायात नियमों का पालन करें. सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें.

उन्होंने कहा कि गाड़ी के इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करें. दुपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर लगाएं. गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें. अगर आपके सामने कोई दुर्घटना होती है, तो डायल 112 पर तुरंत सूचना दें. साइबर फ्रॉड कम्युनिटी पुलिसिंग प्रभारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि आजकल फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य बहुत सारी सोशल साइट्स पर वीडियो कॉल स्कैम चल रहा है.

जिसमें कोई लड़का या लड़की आपको अश्लील वीडियो कॉल करने का ऑफर देते हैं. टास्क पूरा करने के नाम पर, लोन दिलाने के नाम पर, अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर, लालच में व्यक्ति इनके चंगुल में पूरी तरह फंस जाता है और इन्हें बहुत सारे पैसे दे देता है. इस प्रकार आजकल के युवा इन साइबर अपराधियों के झांसे में आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अगर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है, तो तुरंत 1930 पर कॉल कर सूचना दें. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति छात्राओं को गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है, तो चुप रहकर इसे सहन करने की कोशिश ना करें. क्योंकि ये आगे चलकर उनके शोषण का कारण बन सकता है. इसलिए इसके विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ें, ताकि समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ऑपरेशन आक्रमण: नियमों की अनदेखी करने पर 1644 चालान, चालकों को किया गया जागरुक

ये भी पढ़ें- पलवल में 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान की राशि का किया गबन, 3 करोड़ से ज्यादा डकारे, एक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- कार का Sunroof खोलकर झूमना बारात के स्टंटबाज़ों को पड़ा महंगा, पुलिस ने काट दिया मोटा चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.