ETV Bharat / state

Faridabad Traffic Police Advisory: जी-20 सम्मेलन को लेकर फरीदाबाद में रूट डायवर्ट, इन रास्तों से ना गुजरें, मेट्रो से जाने की सलाह

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2023, 11:06 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 8:40 AM IST

Faridabad Traffic Police Advisory: दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर हरियाणा में फरीदाबाद के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेट्रो से ट्रैवल करें.

G20 Summit
दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन

जी20 को लेकर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी.

फरीदाबाद: देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जिसके चलते हरियाणा के फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक को नियंत्रण में रखा जा सके, इसलिए दिल्ली और फरीदाबाद प्रशासन ने अपनी-अपनी तरफ से गाइडलाइन जारी की है. वहीं, फरीदाबाद और दिल्ली बॉर्डर पर नाके लगाए गए है. फरीदाबाद में डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के निर्देश पर एडवाइजरी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: G-20 Summit: आम यात्री और वाहनों के लिए आज रात से बंद हो जाएगा प्रगति मैदान टनल

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 7 सितंबर मध्य रात्रि 12 बजे से 10 सितंबर मध्य रात्रि 12 बजे तक फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाले सभी भारी तथा हल्के कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया है कि जरूरी सेवाओं से संबंधित वाहन जैसे सब्जी, फ्रूट, दूध-राशन, सीएन/एलपीजी गैस वाहन, अखबार वितरण वाहन और खाद्य सामग्री समेत चिकित्सा से संबंधित वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं रहेगी. लेकिन भारी कमर्शियल वाहनों की दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते फरीदाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले मथुरा हाईवे NH-19 और अन्य रास्तों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी.

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑफिस जाने वाले लोग अपने निजी वाहनों का इस्तेमाल न करें. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए मेट्रो का ज्यादा इस्तेमाल करें. निजी वाहनों के इस्तेमाल से बचें. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बदरपुर, पहलादपुर, शूटिंग रेंज, मांगर, डेरा फतेहपुर बाईपास, जैतपुर, दुर्गा बिल्डर से सटे दिल्ली के सभी सीमावर्ती इलाकों और दिल्ली की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि लगातार नाके लगाकर निगरानी रखी जाएगी. जो भी ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, पलवल से आने वाली सभी हल्के व भारी कमर्शियल वाहन चालक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग केजीपी/केएमपी का उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए मंत्रियों को मिली विदेशी महमानों के स्वागत की जिम्मेदारी

Last Updated : Sep 8, 2023, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.