ETV Bharat / state

युवक की कैंची से गोदकर हत्या करने का एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:31 PM IST

फरीदाबाद के कुरेशीपुर में कैंची से गोदकर की गई युवक की हत्या (Youth murdered in Faridabad) के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

Young man killed with scissors in Faridabad
फरीदाबाद में कैंची से युवक की हत्या

फरीदाबाद: शादी के दो दिन बाद ही एक युवक की सनसनीखेज हत्या करने वाले आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शादी के दौरान आरोपियों की दुकान से सामान लेने को लेकर झगड़ा हो गया था. बस इतनी सी बात पर आरोपी कैफ से रंजिश रखने लगे. और महज शादी के दो दिन बाद ही कैंची से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी दीपक कुमार की टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अभी भी 3 आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नजमुद्दीन है, जो फरीदाबाद के कुरेशीपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- बहन की शादी के दो हफ्ते बाद ही जीजा को उतारा मौत के घाट, बचपन के दोस्तों के साथ मिलकर कैंची से की हत्या

आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों साकिब, साजिद और जाबीर के साथ मिलकर कुरेशीपुर के रहने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद कैफ की कैंची से गोदकर हत्या कर दी थी. मोहम्मद कैफ की अभी 2 दिन पहले ही शादी हुई थी. आपको बता दें जब मोहम्मद कैफ और उसके पिता मोहम्मद यूनुस नमाज के लिए मस्जिद जा रहे थे तो उसी मस्जिद के पास बनी दुकान पर चारों आरोपी बैठे हुए थे. जिन्होंने मोहम्मद कैफ को अपने पास बुलाया और 2 दिन पहले हुए झगड़े को लेकर उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया. इसी दौरान आरोपियों ने मोहम्मद कैफ को कैंची से गोदकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.

मोहम्मद कैफ के पिता को इसकी सूचना मिली तो उसे आनन-फानन में लेकर बीके अस्पताल गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद युवक के पिता ने फरीदाबाद के धौज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी नजमुद्दीन को काबू कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी और फरार चल रहे उसके साथियों की तलाश करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद से अपहरण किये गये व्यापारी का नैनीताल से मिला शव, बिजनेस पार्टनर पर लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.